रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक घर में भयानक हादसा होने की जानकारी आई है। यहाँ गैस सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद घर में भीषण आग लग गई है। आग की उठती ऊंची लपटों ने पूरे क्षेत्र में दहशत का वातावरण बन गया है, मौके पर भारी भीड़ जुटने की जानकारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम रायपुर के पुरानी बस्ती क्षेत्र में बूढ़ेश्वर मंदिर के पास एक मकान में भीषण आग लग गईं है। आग से घर के भीतर रखे सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि, 5 मिनट के भीतर घर के अंदर रखे दो अन्य सिलेंडरों में भी एक के बाद एक भीषण ब्लास्ट हुआ है, इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/