मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन द्वारा मातृछाया में बच्चों के लिए खाद्य सामग्री प्रदान की गई।

विजय दुसेजा/बिलासपुर : ममतामयी मां कलावती दुसेजा फाउंडेशन के सदस्य अमित राजवानी नया वर्ष के दिन वह अपने जन्म उत्सव के अवसर पर सेवा भारती मातृछाया शिशु ग्रह में पहुंचकर बच्चों के लिए केक चॉकलेट केक बिस्किट कपड़े वगैरह वितरण किया नया वर्ष अपना जन्म उत्सव की खुशी मनाई इस अवसर पर विजय दुसेजा मनीषा का राजवानी गोविंद दुसेजा वह लविषा उपस्थित थे।