भगवान के प्रेम में पति को भूली और फिर नाराज होकर पति ने एक दिन सैकड़ों साल पुराने मंदिर में कर दी तोड़फोड़, गिरफ्तार।

जयपुर (राजस्थान) : संसार भी मालिक का बनाया हुआ है, सभी के कार्यक्रम भगवान ने तय कर दिये है, भगवान की कृपा के बिना सृष्टि का संचालन नहीं हो सकता, वहीँ कई बार लोग भगवान की भक्ति में भी गहरे डूब जाते है, जो किसी दूसरे को नागवार गुजरता है। ऐसे ही जयपुर के पुनाना गांव में एक व्यक्ति ने बड़ा हैरान करने वाला कारनामा कर दिया है। यहां मीरा बाई की तरह भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन रहने वाली उसकी पत्नी से परेशान युवक ने जो किया, वो हर किसी के लिए चौंका देने वाला है। दरअसल मीरा बाई की तरह उसकी पत्नी भी दिनभर पूजा पाठ में व्यस्त रहती थी। इस बात से युवक हमेशा परेशान था। परेशान होकर आरोपी पति ने शराब के नशे में गांव के एक प्राचीन मंदिर में जमकर तोड़फोड़ कर दी। बताया जा रहा है आरोपी को उसकी पत्नी छूने ही नहीं देती थी। इधर, इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।

पत्नी की पूजा से परेशान होकर मंदिर में की तोड़फोड़ :

यह मामला हरमाड़ा थाना क्षेत्र के पुनाना गांव का है, जहां बीएसएफ में तैनात जवान मक्खनलाल मीणा और उसके साथी कमलेश मीणा ने इस शर्मानाक करतूत को अंजाम दिया है। दरअसल, बीएसएफ का जवान मक्खन लाल मीणा नास्तिक है और वह अपनी पत्नी की वजह से परेशान है। उसकी पत्नी रोज मंदिर में पूजा पाठ करती है। इससे परेशान होकर मक्खन लाल ने अपने साथी के साथ मिलकर गांव के एक प्राचीन मंदिर कालू बाबा की मूर्ति को उखाड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। हरमाड़ा थाना क्षेत्र के गांव पुनाना में 8 फरवरी रात्रि में शराब के नशे में सेना के जवान और एक अन्य युवक द्वारा गांव के प्राचीन मंदिर में तोड़फोड़ करने और मंदिर की मूर्ति को उखाड़ कर नीचे गिराने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है वहीं दूसरे मुख्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

इस मामले में हरमाड़ा थाना पुलिस ने बताया कि 8 फरवरी रात्रि में ग्रामवासियों ने पुलिस को सूचना दी थी कि ग्राम पुनाना में बने प्राचीन कालूबाबा के मंदिर में बीएसएफ के जवान मक्खन लाल मीणा और कमलेश मीणा ने मंदिर में तोड़फोड़ कर वहां लगी कालूबाबा की मूर्ति को उखाड़ कर नीचे गिरा दिया है। जहां पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों आरोपी मौके से फरार हो थे। इस संबंध में ग्रामीणों ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में पुलिस ने मीना की ढाणी ग्राम पुनाना थाना हरमाड़ा निवासी कमलेश मीणा को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस फरार आरोपी सेना के जवान मक्खन लाल मीणा की तलाश कर रही है।

भक्ति संगीत के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti

आरोपी मानता था कि पत्नी पूजा करने जाती है और उसी मंदिर में कालू बाबा की मूर्ति के कारण ही दोनों के बीच विवाद होता है। इसलिए आरोपी ने झगड़ा समाप्त करने के लिए अपने साथी कमलेश मीणा के साथ मिलकर गांव में बने प्राचीन मंदिर कालूबाबा के मंदिर में तोड़ फोड़ कर मंदिर में लगी मूर्ति को तोडकर नीचे जमीन पर गिरा दिया था। बताया जा रहा है कि कालू बाबा के मंदिर की मान्यता इतनी है कि हर शुक्रवार को मंदिर में काफी भीड़ रहती है। आसपास के लोग हर दिन पूजा पाठ करते हैं।