बेकाबू मेटाडोर ने चार को मारी भयानक टक्कर, लोगों ने जमकर पीटा, मामला भारत माता चौक का, देखें विडियो।

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार मेटाडोर ने चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, अचानक सड़क किनारे खड़े चाट ठेले वाली गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी, उस समय वहां अन्य कुछ लोग भी खड़े थे। दरअसल, ये लोग ठेले में चाट खा रहे थे। इसी दौरान एक मेटाडोर अनियंत्रित होकर आई और चार लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। यह घटना गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के भारत माता चौक की है, इस घटना का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है, जो कि वायरल हो गया है।

राजधानी में कई लोग ऐसे ही बेतरतीब और तेज वाहन चलाते है, जिसके कारण ऐसी ही कई घटनायें सामने आती रहती है, राजधानी की घनी आबादी के बीच रफ्तार पर लगाम होनी चाहिये, वहीँ इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार मेटाडोर ने ठेले पर चाट खा रहे चार लोगों को टक्कर मार दी है, यह घटना साढ़े चार बजे घटी है। हादसे के बाद वह मेटाडोर किनारे बने फूटपाथ में चढ़ गई और जाकर रूक गई। वहां मौजूद लोगों ने ड्राइवर को पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस को सौंपा। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

भक्ति संगीत के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti