सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद बरामद किये, नक्सलियों ने छिपा रखे थे हथियार। 

सुकमा : सुरक्षाबलों बड़ी सफलता मिली है, नक्सलियों पर उन बड़ा आघात हुआ है, सुकमा और ओड़िशा सीमा से लगे गांव में सर्चिंग के दौरान पुलिस जवानों ने भारी मात्रा में नक्सलियों के द्वारा छिपाए गए उनके सामानों को बरामद करने में सफलता हासिल की है। नक्सलियों ने इन सामानों को 4 अलग-अलग स्थानों पर छिपाया गया था, जिसे पुलिस ने बरामद किया है। राज्य में नक्सलियों की कमर काफी हद तक टूट चुकी है, कई नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे है, वहीँ कई मारे जा रहे है।

नक्सलियों के द्वारा छिपाए किये गए सामान को ओड़िशा पुलिस ने बीएसएफ के जवानों के साथ मिलकर ओड़िशा सीमा से लगे सिलाकोटा रिजर्व फॉरेस्ट एरिया से बरामद किया है। नक्सलियों ने इन सामानों को 4 अलग-अलग स्थानों पर विस्फोटक छिपाकर रखा था।  नक्सलियों ने पत्थर के बीच खोह में और पेड़ों के नीचे दबाकर विस्फोटक, आईईडी, डेटोनेटर, कंट्री मेड बंदूक, एसबीएमएल गन और बारुद बरामद किया है। इसके अलावा 2, 3 और 5 किलो के कई प्रेशर कुकर-टिफिन आईईडी भी जवानों को मिली है। नक्सलियों के इन सामानों को नष्ट कर दिया गया है। 

गीत संगीत और भजनों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmProduction/