बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक बारदाना गोडाउन में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। इस दौरान छत में रखा बारदाना जलकर खाक हो गया। निकाय चुनाव में जीत की जश्न के दौरान पटाखा फोड़ते समय आग लगी है। यह घटना भाजपा की स्वागत रैली के दौरान घटित हुई है। वहीं घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाया, हादसे के दौरान अफरातफरी का माहौल बन गया। यह पूरा मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, यह पूरा मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।
जहां से निकाय चुनाव में जीत के बाद भाजपा की स्वागत रैली निकल रही थी। इसी दौरान जमकर आतिशबाजी हो रही थी। तभी फटाके फोड़ते समय चिंगारी गोदाम में चली गई। जिसके कारण भीषण आग लग गई। इस दौरान गोदाम के छत में रखा हुआ बारदाना भी जलकर खाक हो गया। आग लगने के बाद क्षेत्र में अफरा- तफरी मच गई। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई। वहीं इस दौरान स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए आगे बुझाने की कोशिश करते रहे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/