कॉल गर्ल और दलाल की प्रेम कहानी का खौफनाक अंजाम, सामने आई बड़ी कहानी।

उदयपुर : कई बार अलग – अलग प्रेम कहानियां सामने आती है, जिसमें कई खौफनाक भी होती है, ऐसे ही राजस्थान के उदयपुर में एक कॉल गर्ल और उसके दलाल प्रेमी की प्रेम कहानी का खौफनाक अंत हो गया। सामने आया मामला चौंकाने वाला निकला, हाल ही में उदयपुर के मदार क्षेत्र के शमशान में मिली महिला की अधजली लाश मिली थी। जांच के दौरान मामले में बड़गांव थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कॉलगर्ल की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस की जांच में मृतका की शिनाख्त दिल्ली निवासी आरती के रूप में हुई थी। उसके बाद 200 से अधिक सीसीटीवी खंगालने और 100 से ज्यादा मोबाईल नंबर को टटोलने के बाद आखिर पुलिस आरोपी तक पहुंच ही गई, जिसके बाद हैरान जनक खुलासा हुआ है।

कुछ ऐसे दिया घटना को अंजाम :

पुलिस ने बताया कि मृतका कॉल गर्ल के रूप में काम करती थी और आरोपी उसका हैंडलर था, दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि मृतका आरती आरोपी विनोद से लगातार तरह-तरह की मांगें कर रही थी, इसी से परेशान होकर आरोपी विनोद ने आरती को उसी के घर में पहले तो गला दबाकर मारा और फिर सबूत को मिटाने के लिए शव को गाड़ी में डालकर श्मशान ले आया, जहाँ उसने युवती के शव पर पेट्रोल डालकर श्मशान में लिटा दिया, और जलाकर भाग गया। उसके बाद आरोपी की पतासाजी म पुलिस लग गई।

पुलिस ने खंगाले 200 से अधिक सीसीटीवी :

पुलिस ने इस मामले में आगे बताया कि उन्होंने इस मामले के खुलासे के लिए 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और 100 से अधिक मोबाईल नंबरों को रडार पर रखा हुआ था और उसे चेक किया और उसी आधार पर छानबीन शुरू की तो एक क्रेटा कार संदिग्ध नजर आई। कार के नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची और हत्या के आरोप में दलाल विनोद टांक को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ की गई। 

एसपी ने कही ये बात :

गीत संगीत और भजनों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmProduction/

एसपी उदयपुर योगेश गोयल ने बताया कि मृतका मूलतः दिल्ली की रहने वाली थी लेकिन पिछले एक साल से उदयपुर में आरोपी विनोद टांक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। मृतका आरती और आरोपी दीपक दोनों ही एस्कॉर्ट सर्विस का काम करते थे। फिलहाल मृतका के परिजनों को सूचना दी गई है उनके आने के बाद पोस्टमार्टम किया जायेगा। वहीं आरोपी विनोद को गिरफ्तार कर लिया गया है जिससे पूछताछ जारी है। वहीँ मामले में तहकीकात के बाद आगे कार्यवाही की बात पुलिस ने कही है।