मतदान पेटी लूटने की कोशिश, मतदानकर्मियों से करने लगे मारपीट, 100 से ज्यादा आरोपियों पर FIR दर्ज, देखें विडियो।

मनेन्द्रगढ़ : निकाय चुनावों के सम्पन्न होने के बाद पंचायती चुनाव तीन चरणों में जारी है, वहीँ अब इसको लेकर छिटपुट घटनायें भी सामने आई है, ऐसे में मनेन्द्रगढ़ से मतदान पेटियां लूटने का मामला सामने आया है , जो किएक तरह से लोकतंत्र की हत्या है। जिसके बाद काफी विवाद खड़ा हुआ है। मामला है पहले चरण के चुनाव के दौरान मतदान पेटी लूटने की कोशिश की गई है। ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों से मारपीट भी हुई थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। यह पूरा मामला कटकोना पंचायत का है। मिली जानकारी के अनुसार, कटकोना पंचायत में 17 फरवरी को कुछ बदमाशों ने मतदान पेटी लूटने की कोशिश की थी और साथ ही इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों से मारपीट भी की। इस पूरे मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए 107 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है, सभी को गिरफ्तार किया जा सकता है।