शिवरात्रि पर हटकेश्वर महादेव मंदिर में मचेगी धूम, कहलाता है छ.ग. का प्रयागराज और काशी।

रायपुर : 26 फरवरी महाशिवरात्रि का दिन है, इस दिन भगवान शिव जी का चालीसा पाठ करने से मनोकामना सिद्ध होती है, राजधानी रायपुर में खारुन नदी के किनारे स्थित हटकेश्वर महादेव मंदिर मिनी काशी के रूप में प्रसिद्ध है। महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर के चारों ओर मेला जैसा माहौल रहेगा। हजारों श्रद्धालु महादेव का दर्शन करने पहुंचेंगे। महादेव इस तरह विकसित हो चुका है कि आपको यहाँ प्रयागराज और काशी जैसा अहसास होगा कहने में कोई अतिश्योक्ति नहीं है, यहाँ नदी किनारे अब माता वैष्णों देवी का भव्य मंदिर भी बन रहा है, जो इस स्थान की शोभा भी बढ़ायेगा। वहीँ यहाँ नदी किनारे बसे धार्मिक माहौल से हर कोई अभिभूत रहता है, प्रतिवर्ष यहाँ आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में लगभग 50 लाख लोग सालभर में शामिल होते है, जिसमें महाशिवरात्रि, पुन्नी मेला और सावन का महिना है।

वहीँ ऐतिहासिक शिवलिंग पर जलाभिषेक करके मेला घूमने का आनंद भी श्रद्धालु लेंगे। मंदिर के गर्भगृह के बाहर ढलावदार पात्र में जल अर्पित करने की व्यवस्था रहेगी। मुख्य द्वार पर पात्र में डाला गया जल गर्भगृह के भीतर शिवलिंग पर अर्पित होगा।विविध मंदिरों में ब्रह्म मुहूर्त से दोपहर तक जलाभिषेक के पश्चात शाम को महाकाल और अर्ध्यनारीश्वर के रूप में शिवलिंग का शृंगार किया जायेगा। अनेक मंदिरों से भोलेबाबा की बरात निकाली जाएगी। बरात में भूत, प्रेत, देवी-देवता का रूप धारणकर श्रद्धालु शामिल होंगे। यहाँ दर्शनार्थियों की बेतहाशा भीड़ रहती है और मेला भी लगता है।

फूलों से होगा शृंगार :

महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर 25 फरवरी को महादेवघाट में हटकेश्वर महादेव शिवलिंग का फूलों से शृंगार किया जाएगा। 26 फरवरी को ब्रह्म मुहूर्त में महाआरती की जाएगी। सुबह से दोपहर तक जलाभिषेक की व्यवस्था की गई है। शाम को भांग, धतूरे, चंदन का लेप करके मनमोहक शृंगार किया जाएगा। नहरपारा केलकर बाड़ी स्टेशन रोड स्थित नीलकंठेश्वर मंदिर के पं. नीलकंठ त्रिपाठी ने बताया कि महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर भोलेनाथ की बरात निकाली जाएगी। श्रद्धालु भूत, प्रेत, देवगणों का रूप धारण करेंगे। शाम को महाआरती की जायेगी। भव्य आयोजन किये जायेंगे।

राधास्वामी नगर झुलेलाल मंदिर में होगा आयोजन :

भक्ति संगीत के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti

राधास्वामी नगर श्री झुलेलाल मंदिर में भी महाशिवरात्रि के इस शुभ अवसर पर सिन्धी पंचायत के सदस्यगणों द्वारा भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करके प्रसाद का वितरण किया जायेगा और साथ ही साथ (ठण्डाई) का भी वितरण किया जायेगा, यह कार्यक्रम कल दिनाँक 26/02/25 दिन बुधवार को सुबह 6 बजे से राधास्वामी नगर स्थित भगवान झुलेलाल के मंदिर में आयोजित होगा, पूजा – अर्चना करने के बाद भंडारा प्रसाद भी वितरित किया जायेगा। इसकी जानकारी संस्था से जुड़े कन्हैया खेमानी दी।