पत्नि से प्रताड़ित TCS मैनेजर ने लगाया गले में फंदा, आंख में आंसू, आखिरी शब्दों में कहा….।

आगरा (उ.प्र.) : महिला कानून की आड़ में फर्जी केस दायर कर पत्नियाँ पुरुषों को काफी प्रताड़ित करने लगी है, जिसके कारण पत्नि प्रताड़ित कई पुरुषों ने आत्महत्या की है, जिसमें से कई मामले सुर्ख़ियों में आये है, ऐसे में अब कानून में बदलाव की मांग भी जोर पकड़ने लगी है, मामला है पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के रिक्रूटमेंट मैनेजर के पद पर तैनात मानव शर्मा ने आत्महत्या कर ली और जान देने से पहले मानव ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘प्लीज मर्दों की सोचो, बेचारे बहुत अकेले हैं…’। इसके बाद फंदे पर लटक कर जान दे दी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह दर्दनाक हादसा सामने आने के बाद लोगों में काफी आक्रोश पनपा है, ऐसे ही मामले पहले भी सामने आ चुके है।

6.57 मिनट के वीडियो में बयां किया दर्द :

मामला है डिफेंस कॉलोनी, सदर के रहने वाले मानव शर्मा ने मरने से पहले 6.57 मिनट का वीडियो बनाया। गले में फंदा और आंख में आंसुओं के सैलाब के साथ मानव ने पत्नी से मिला वो दर्द बयां किया, जो वे शादी के बाद से झेलते आ रहे थे। मानव ने सबसे पहले द लॉ नीड टू प्रोटेक्ट मैन का जिक्र किया। सिस्टम से अपील करते हुए कहा प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, बेचारे बहुत अकेले हैं। रोते हुए कहा कि कानून में युवाओं को सुरक्षित करने की जरूरत है, नहीं तो कोई बचेगा ही नहीं, जिस पर इल्जाम लगा सको। वहीँ अगर किसी मामले में महिला सिर्फ छेड़ने और घूरने की बात कह दे तो पुरुष के ऊपर कार्यवाही हो जाती है। ऐसे में प्रताड़ित पुरुष कहाँ जायें? क्या उनके पास सिर्फ आत्महत्या का ही रास्ता बचता है? ये बहुत बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

पत्नी के चरित्र पर भी की टिप्पणी :

भावुक हुए मानव ने कहा कि ‘मैं अपना बता देता हूं…सबका सेम है। इसके बाद पत्नी के चरित्र पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि ‘मुझे जाने से दिक्कत नहीं है, मैं जाना चाहता हूं, प्लीज मर्दों के बारे में कोई तो बात करे, बेचारे बहुत अकेले हैं।’

पहले भी कर चुका है जान देने की कोशिश :

वे आगे कहते हैं कि ‘पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी…मेरे जाते ही सबकुछ ठीक हो जाएगा, मुझे जाने दो। मैं कल्पना कर रहा हूं, कैसे मरते हैं। मैंने पहले भी आत्महत्या की कोशिश की। इसके बाद मानव ने अपनी कटी हुई कलाई दिखाई।

मां-बाप को बिल्कुल टच नहीं करना :

वीडियो के अंत में मानव ने कहा कि ‘चलो ठीक है, प्लीज आउट, कोई फर्क नहीं पड़ता है, तुम्हारा लॉ आर्डर…तुम्हारा लॉ आर्डर। जाएंगे कोई दिक्कत नहीं है, मेरे मां-बाप को बिल्कुल टच मत करना। इन्हीं शब्दों के साथ वीडियो पूरा हो जाता है।

मानव शर्मा के पिता नरेंद्र शर्मा ने थाना सदर में दर्ज कराए मुकदमे में आरोप लगाया है कि बेटा अपने साथ बहू को मुंबई ले गया था। बहू उसे परेशान करती थी, आत्महत्या करने की धमकी देती थी जिससे पूरा परिवार फंस जाएगा। आरोप है कि बहू अपने ब्वाय फ्रेंड से बात करती थी और उसी के साथ रहना चाहती थी। 23 फरवरी को मानव अपने साथ पत्नी को लेकर मुंबई से आगरा आया यहां से वह उसे छोड़ने बरहन चला गया। बरहन में ससुरालीजनों ने उसे प्रताड़ित किया।

मामला अतुल सुभाष जैसा :

भक्ति संगीत के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti

बेंगलुरु में रहने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली थी, इस मामले में देशभर में सुर्खियाँ बटोरी थी, ऐसे मामले में सवाल उठा था कि ऐसे में पुरुषों के साथ कौन खड़ा होगा? वहीँ बेटे की मौत के बाद इंजीनियर की मां ने कोर्ट से अपने नाती की कस्टडी की मांग की थी। इसको लेकर इंजीनियरिंग की मां ने कोर्ट में याचिका लगाई थी। जिसमें कहा गया था कि पोते की कस्टडी हम लोगों को दी जाए। बहू से खतरा बताया गया था, इसके बाद एक के बाद एक मामले सामने आने लगे।