चंडीगढ़ (हरियाणा) : सभ्य समाज में हमेशा बेटों को ही दोष दिया जाता है, चाहे वो आम लोग हों या माता-पिता ही हों, लेकिन वो भूल जाते है की बेटे भी श्रवण कुमार होते है, वहीँ फिल्मों में बेटे के दोष देखकर कहा जाता है, कि बेटा तो बहू का गुलाम हो गया है, लेकिन बेटियां तो पापा की परी होती है, ऐसे में सामने आया ये मामला माता-पिता और समाज को समझाने के लिये पर्याप्त माना जा सकता है। कहते है जहाँ भगवान नहीं पहुँच सकता वहां माँ को भेजता है है, ऐसे में मां, जो अपने बच्चों को जन्म देने के लिए अनगिनत तकलीफें सहती है, उन्हें पालने-पोसने में अपनी पूरी जिंदगी लगा देती है, उसी मां के साथ क्रूरता की हदें पार करने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे हरियाणा का बताया जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी का दिल दहल गया है और लोग बेटी की निर्दयता पर गुस्से से भर गए हैं। एक बुजर्ग महिला की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह दावा किया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला को उसकी बेटी बेरहमी से पीट रही है। वीडियो में यह साफ तौर पर दिख रहा है कि बुजर्ग महिला को एक युवती प्रताड़ित कर रही है। हद तो तब हो जाती है जब महिला ने मां को दांतों से काट लिया और मां का बाल पकड़कर लातों और घुंसों से खूब मारा। यह वीडियो कहां का है और कब का है इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। लेकिन जिस तरह की भाषा के लहजे इस्तेमाल किया जा रहा है उससे ऐसा लग रहा है कि यह वीडियो हरियाणा का है। इस विडियो के सामने आने के बाद लोगों में काफी गुस्सा फूट पड़ा है।
बुजुर्ग मां बेटी से मां रही रहम की भीख, लेकिन बेटी को नहीं आई दया :
इस वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि महिला अपनी मां पर लात-घूंसे से मार रही है। थप्पड़ जड़ रही है और बाल नोंच रही है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बुजुर्ग महिला बेटी से रहम की भीख मांग रही है लेकिन उसे मां पर जरा भी दया नहीं आती है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपनी मां को बेरहमी से पीट रही है जबकि बुजुर्ग मां रो रही है और अपनी बेटी से न मारने की विनती कर रही है। वीडियो में वह अपनी मां को हरियाणवी भाषा में गाली देती हुई भी सुनाई दे रही थी। घटना को मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किया गया नजर आ रहा है। अब यह विडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हो रहा है, कुछ का कहना जहाँ बहुओं को दोष देने में को कसर नहीं छोड़ी जाती, वहीँ सगी बेटी का यह विडियो चौंकाने वाला है।
सोशल मीडिया प्रतिक्रियाएं :
वहीँ इस विडियो में बुजुर्ग की पिटाई को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देखा जा रहा है। लोग सीएम सैनी और हरियाणा पुलिस को टैग कर महिला के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। एक प्रयोगकर्ता ने लिखा है कि “एक बेटी अपनी मां को प्रताड़ित कर रही है। मुझे आश्चर्य है कि – यह उसकी अपनी मां है, सास नहीं,”। एक अन्य प्रयोगकर्ता ने लिखा है कि, “इस तरह के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं – जहां बुजुर्ग माताओं को उनके ही घरों में युवा महिलाओं द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है, जो उनकी सुरक्षा के लिए बनाए गए कानूनों का दुरुपयोग करती हैं। ऐसे इन पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिये, ऐसी घटनायें किसी के साथ भी हो सकती है।