रायपुर : राजधानी में रविवार 9 मार्च को भगवान झुलेलाल की विशाल मूर्ति कैनाल लिंकिंग रोड के पास हिंदूवादी संगठनों से जुड़े सिन्धी युवाओं ने समाज में व्याप्त कमियों से चिंतित होकर बड़ी बैठक आयोजित की। इस बैठक में सैकड़ों की संख्या में सिन्धी युवा एकत्र हुये, जो समाज की वर्तमान स्थिति को लेकर चिंतित दिखे। इस बैठक को आयोजित करने वाले प्रमुखतौर हिन्दूवादी संगठनों से जुड़े हुये है, इन्होने धर्म की रक्षा में काफी महत्वपूर्ण कार्य किये है। इन्होंने समाज को मजबूती प्रदान करने वाले संगठन बनाने की लेकर चर्चा की। समाज के जिन युवाओं की ताकत बंटी हुई है उसे इस संगठन के माध्यम से एकजुट करने का सराहनीय प्रयास किया है।
विभिन्न हिंदूवादी संगठनों से जुड़े इन धर्मरक्षकों इस बैठक में बताया की हिन्दू धर्म के सभी समाजों पर विधर्मियों द्वारा जो नुकसान पहुंचाये जाते है, जिनमें प्रमुखतया लव जिहाद, लैंडजिहाद, धर्मान्तरण, शासकीय एवं गैर शासकीय कार्यो में प्राथमिकता ना मिलना। ऐसे ही ये सब समस्याओं की दिक्कत लगभग सभी समाजों के लिये खड़ी है, ऐसे में जहाँ इन धर्म रक्षकों ने अब तक सभी समाजों के लिये सराहनीय कार्य किये है तो इन्हीं कार्यो को अपने सिन्धी समाज में भी गति देने के लिये नये संगठन को बनाने का प्रयास किया है, जो युवा अब तक हिंदूवादी संगठनों से नहीं जुड़ सके है वो कम से कम समाज के नाम से ही इन कार्यों में हिस्सा ले सकते है।
समाज में व्याप्त कुरीतियों पर जताई बड़ी चिन्ता :
इस विशाल बैठक के आयोजनकर्ताओं में शामिल विक्रम केवलानी, रवि वाधवानी, गिरीश लहेजा, रवि नेचवानी, अमर दुलानी, सागर दुल्हानी ने समाज में बाद रही कुरीतियों को लेकर काफी चिन्ता जताई, जिसमें उन्होंने बताया की सिन्धी समाज में सभी व्यापारी वर्ग है जो अपने परिवार के बच्चों पर ध्यान नहीं दे पा रहे है, जिसके कारण बच्चियां लवजिहाद की शिकार हो रही है, युवा नशे, सट्टे और जुआ में बहक रहे है, धर्म और संस्कारों में लगातार गिरावट आ रही है, समाज के युवाओं की शादियों में दिक्कत आ रही है, जबकि युवतियां अन्य समाजों में प्रेम विवाह करके चली जा रही है, इससे समाज की प्रतिष्ठा भी धूमिल हो रही है। ऐसे में इन सभी कार्यों को नवगठित संगठन की युवा शक्ति एकजुट होकर समाधान निकलेगी और मुसीबत में हर पीड़ित सिन्धी भाई और उसके परिवार के साथ खड़ी होगी। इस संगठन का नाम भगवान झुलेलाल के जन्मोत्सव के दिन घोषित कर संगठन का श्री गणेश किया जायेगा। पहली बैठक में ही 500 से ज्यादा युवा जुड़ चुके है, जिनका साथ साथ शपथ ग्रहण भी करवाया गया है।
बैठक में शामिल हुये वरिष्ठ समाजसेवी एवं युवा साथ :
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/
इस बैठक में सैकड़ों की संख्या में सिन्धी युवा साथी, समाज के पंचायत प्रमुखगण शामिल हुये जिन्होंने बैठक में अपने सुझाव रखे एवं अपन अमूल्य मार्गदर्शन दिया, उन्होंने कहा समाज के युवाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वालंबी बनने की जरूरत है, बैठक को सिन्धुशक्ति के अध्यक्ष मनोज डेंगवानी, सुनील कुकरेजा, विक्की वाधवानी, मोहन होतवानी, विजय लहरवानी, कमल रूपरेला, जय केशवानी, नितिन जैसवानी, नितिन कृष्णानी, कमल जैसवानी, विवेक चंदानी, अशोक दुलानी, अमित मूलचंदानी, सामाजिक पत्रकार राजू वासवानी, राष्ट्रवादी पत्रकार राकेश डेंगवानी सहित सैकड़ों की संख्या की संख्या में सिन्धी युवागण शामिल हुये।