15 साल की नाबालिग को रफीक ने दिखाया अश्लील विडियो और फिर किया घिनौना काम, गुस्साये लोगों ने मस्जिद को घेरा, नेशनल हाईवे किया जाम।

दंतेवाड़ा : छेड़खानी के मामले लगातार सामने आने महिला अथवा युवतियों का बाहर निकलना ही काफी मुश्किल हो गया है, वहीँ छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसमें देर रात बवाल हो गया है। यहाँ एक दुकानदार ने 15 साल की नाबालिग को पोर्न दिखाकर उससे छेड़खानी की कोशिश की, आरोपी का नाम रफीक बताया गया है, जिसके बाद इस मामले में बवाल और भी बढ़ गया। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने युवक की तलाश करने पहले मस्जिद को घेरा इसके बाद नेशनल हाईवे 63 पर चक्काजाम कर दिया। आरोपी की गिरफ्तारी और उसकी दुकान तोड़ने की मांग के बाद जाम खोला गया है। लोगों में इस घटना के बाद जमकर आक्रोश दिखा।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम घड़ी दुकान में 15 साल की नाबालिग अपने भाई के साथ घड़ी बनवाने गई थी। भाई बाहर खड़ा था और बच्ची अंदर गई। दुकानदार मोहम्मद रफीक वहीं बैठा था। तब रफीक ने अपनी दुकान में काम करने वाले 2 कर्मचारियों को बाहर भेजा इसके बाद वह खड़ा हुआ और बच्ची को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने लगा। इस घटना से बच्ची बहुत डर गई। सहमी हुई बच्ची वापस लौट आई।

बच्ची ने ट्यूशन टीचर को बताई आपबीती :

इस घटना के बाद वह बच्ची बिना कुछ बोले पहले घर लौटी फिर ट्यूशन गई। वहां पर उसने घटना की जानकारी अपनी मैडम को दी। तब मैडम ने उससे इसके बारे में माता-पिता को बताने के लिए कहा। ट्यूशन से घर लौटकर बच्ची ने सारी घटना अपनी मां को बताई। पिता के घर लौटने पर सारी बात उन्हें पता चली। पिता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए यह बात नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश सुराना सहित आस-पास के लोगों बताया। लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। धीरे-धीरे बात पूरे शहर में फैल गई, जिसके बाद घटना ने बड़ा बवाल ले लिया।

गुस्साई भीड़ ने किया चक्काजाम :

https://twitter.com/Haribhoomi95271/status/1899321238394376549

इसके बाद गुस्साई भीड़ पहले आरोपी की तलाश में पहले उसके दुकान पहुंची। दुकान बंद मिली तो उसके घर पहुंची वहां से पता चला कि, युवक मस्जिद गया हुआ है, जिसके बाद लोगों ने मस्जिद को घेरा, लेकिन युवक भागने में सफल हो गया था। अब भीड़ उसकी दुकान के सामने पहुंची और जमकर हंगामा हुआ। लोगों ने नेशनल हाईवे 63 पर चक्काजाम कर दिया। दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस की समझाईश के करीब 3 घंटे बाद जाम खोला गया। इस मामले में पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

इधर पुलिस ने आरोपी का फोन ट्रेस किया तो पता चला कि, वह बीजापुर की तरफ भाग रहा है। देर रात पुलिस ने उसे बीजापुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे से गिरफ्तार कर लिया है। वहीँ आक्रोशित लोग उसके दुकान को तोड़ने की बात पर अड़े हुये है, वहीँ यह मामला अब ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है।