पेशावर (पाकिस्तान) : पड़ोसी देशों में आतंकी भेजने वाला पाकिस्तान अब खुद इस दौर से गुजर रहा है, एक तरफ वो अफगानिस्तान से परेशान है, तो दूसरी तरफ बलूचों से, वहीँ पाकिस्तानी सेना की हरकतें भी खराब है तो वहीँ, आर्थिक समस्या और महंगाई से त्रस्त है पाकिस्तान, समस्यायें इतनी है कि चौतरफा पाकिस्तान जल रहा है। अलग – अलग क्षेत्रों में धमाके यहाँ रोज का काम हो गया है, वहीँ अब फिर से पाकिस्तान के मस्जिदों में धमाकों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक विस्फोट पेशावर के किस्सा ख्वानी जामिया मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान हुआ, जिसमें पांच लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई घायल हो गए हैं। मस्जिदों को, विशेष रूप से शुक्रवार की नमाज के दौरान जब बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं, पहले भी निशाना बनाया गया है।
इससे पहले, 14 मार्च को भी उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मस्जिद में बम विस्फोट के दौरान चार इमाम, जिनमें एक वरिष्ठ मौलवी भी शामिल हैं, घायल हो गए थे। ऐसे धमाकों की खबर रोज की हो गई है। वहीँ जिला पुलिस अधिकारी आसिफ बहादर ने कहा था कि दक्षिण वज़ीरिस्तान के मौलाना अब्दुल अज़ीज़ मस्जिद में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) फट गया, जिससे जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई) के जिला प्रमुख मौलाना अब्दुल्ला नदीम सहित अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि यह डिवाइस मस्जिद के मिम्बर में लगाया गया था।
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/
साथ ही उन्होंने कहा कि बचावकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को वाना के जिला अस्पताल में ले गए।. उन्होंने कहा था, “पुलिस ने मौके पर पहुंच सबूत इकट्ठा किए। आगे की जांच जारी है.” पिछले महीने, छह लोग, जिनमें जेयूआई-एस नेता मौलाना हमीदुल हक हक्कानी भी शामिल थे, मारे गए और 15 घायल हो गए जब एक आत्मघाती विस्फोट ने प्रांत के दारुल उलूम हक्कानिया मदरसे को हिला दिया था। दुनियां में आतंक की फैक्ट्री कहे जाने वाला पाकिस्तान अब खुद ही परेशान हो चुका है।



