मुंबई (महाराष्ट्र) : कॉमेडियन कुणाल कामरा के द्वारा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी किए जाने के बाद जहां शिवसेना के नेता और कार्यकर्ता आक्रोश में हैं तो वहीं दूसरी ओर पूरे मामले पर बयान जारी करने के बाद अब कुणाल कामरा ने एक और वीडियो साझा किया है। कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में कुछ नहीं लिखा है बस इमोजी का ही इस्तेमाल किया है। उन्होंने अपनी पोस्टों में भाजपा से विरोध जताया है, तो कई अनुचित पोस्ट भी की है।
वहीँ अब कुणाल कामरा ने एक ट्वीट कर बताया है कि उनके वीडियो ‘नया भारत’ पर टी-सीरीज ने कॉपीराइट क्लेम किया है। उन्होंंने इस ट्वीट में म्यूजिक कंपनी पर भड़कते हुए लिखा है कि उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया है जो कानूनी रूप से गलत हो। वहीँ आपको बता दें की म्यूजिक कंपनी पर पहले भी मैथिली ठाकुर इसी तरह से भड़क चुकी है, उनके भी काफी व्यू वाले ट्रेडिशनल विडियो पर टी सीरिज ने ऐसा ही क्लेम भेजा था। बता दें कि टी-सीरीज के यूट्यूब पर रिपोर्ट किए जाने के बाद यूट्यूब ने कामरा के 45 मिनट के वीडियो की विजिबिलिटी और मोनोटाइजेशन ब्लॉक कर दिया है। कुणाल कामरा ने इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
यहां देखें पोस्ट :
कुणाल कामरा ने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने लिखा है- ‘हैलो टी-सीरीज, कठपुतली बनना बंद करो। पैरोडी और सटायर कानूनी तौर पर उचित उपयोग के अंतर्गत आते हैं। मैंने न तो गाने के बोल इस्तेमाल किए हैं और न ही गाने का ओरिजिनल इंस्ट्रूमेंटल यूज किया है।’ कामरा ने आगे लोगों से कहा कि – ”इंडिया में मोनोपोली किसी माफिया से कम नहीं है, इसलिए कृपया इसे हटाए जाने से पहले इस वीडियो को देख लें या फिर डाउनलोड कर लें।”
कुणाल कामरा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऊपर तंज करते हुए ‘हवा हवाई’ गाने की धुन पर एक पोयम गाई थी। बता दें कि मिस्टर इंडिया फिल्म में श्रीदेवी पर फिल्माए गए इस गाने पर म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज का अधिकार है। वहीँ कुणाल कामरा लगातार विवादों में भी घिरे हुये है।
बढ़ी कुणाल कामरा की परेशानी :
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/
रविवार को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर अप्रत्यक्ष रूप से एक पोयम वायरल होने के बाद उस होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की गई थी, जहां इसे शूट किया गया था। जहां अब इस वीडियो पर यूट्यूब में एक्शन हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में दो एफआईआर भी दर्ज की गई हैं। मुंबई पुलिस ने उन्हें पेश होने के लिए दूसरा समन भी भेज दिया है। बता दें कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर ‘गद्दार’ वाली टिप्पणी के बाद शिवसेना के कार्यकर्ता भड़के हुए हैं। वहीँ इस मामले ने भी काफी बड़ा रूप ले लिया है।



