किराएदार से पत्नी का अवैध सम्बन्ध, पति ने युवक को जिन्दा दफनाया, सामने आया ये खौफनाक मामला….।

रोहतक (हरियाणा) : हरियाणा के रोहतक में पति ने अपने किराएदार का अपनी पत्नी के साथ संबंध होने का पता चलने पर अपने दोस्तों की मदद से पहले उसका अपहरण कर लिया और फिर उसे खेत में ले जाकर 7 फुट गहरे गड्ढे में जिंदा दफना दिया। इस खौफनाक घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि योग शिक्षक की हत्या पिछले साल दिसंबर में की गई थी, लेकिन पुलिस ने लंबी जांच के बाद आरोपी को अब जाकर गिरफ्तार कर लिया है। वहीँ योग टीचर का शव सोमवार को खेत से बरामद किया गया है।

पहले किया किडनैप, फिर जिंदा दफनाया :

इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि हरदीप को पता चला था कि उसके घर के एक हिस्से में किराएदार के तौर पर रहने वाला और रोहतक में बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में योग सिखाने वाला जगदीप का कथित तौर पर उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है। उसने चरखी दादरी के पैंतावास गांव में सात फुट गहरा गड्ढा खोदने के लिए कुछ लोगों को पैसे दिए और कहा कि यह बोरवेल के लिए है। 24 दिसंबर को हरदीप और उसके कुछ दोस्तों ने जगदीप का अपहरण कर लिया था और जगदीप के हाथ-पैर बांध दिए और उसे पीटते हुए चरखी दादरी के गड्ढे में ले जाया गया, वहां पहले से ही खोदे गड्ढे में दफनाया गया।

हत्या के 10 दिन बाद हरदीप की खोज शुरू हुई :

वहीँ इस घटना को अंजाम देने के लिये खेत में पहुंचकर हरदीप और उसके दोस्तों ने जगदीप के मुंह पर टेप लगा दिया था ताकि वह कोई आवाज न कर सके और उसे जिंदा दफनाने के लिए गड्ढे में मिट्टी भी भर दी, जिससे वह तड़प – तड़पकर मर गया। इस हत्या के 10 दिन बाद 3 जनवरी को शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में जगदीप की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस को कुछ समय पहले जगदीप के कॉल रिकॉर्ड तक पहुंचने तक कोई सुराग नहीं मिला और हरदीप और उसके एक दोस्त धर्मपाल को हिरासत में लेने के लिए पर्याप्त सबूत मिले।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का है इंतजार :

अब उन्हें अदालत में पेश करने और उनकी हिरासत में लेने के बाद, पुलिस अधिकारियों ने दोनों लोगों से पूछताछ शुरू की, जिन्होंने हत्या के बारे में पूरी बात बता दी। हत्या के ठीक तीन महीने बाद सोमवार, 24 मार्च को शव बरामद किया गया। क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यूनिट के प्रभारी कुलदीप सिंह ने कहा, “इस मामले में अन्य आरोपी भी हैं, जिन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पोस्टमार्टम हो चुका है और हम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।”

सामने आई थी यह घटना :

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

24 दिसंबर 2024 को हरियाणा के एक फिजियोथेरेपिस्ट की हत्या कर दी गई थी। पुलिस तभी से इस हत्याकांड को सुलझाने की कोशिश कर रही थी। अब जाकर पुलिस को कामयाबी मिली है. हालांकि, हत्याकांड का मास्टमाइंड अभी फरार है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तीन महीने से लापता मस्तनाथ संस्थान के फिजियोथेरेपिस्ट जगदीप (45) का शव सोमवार देर शाम चरखी दादरी जिले के पैंतावास कलां गांव स्थित कालूवाला जोहड़ से बरामद किया गया है। जगदीप को जमीन में 7 फीट से अधिक गहरा गड्ढा खोदकर खड़ा ही दफनाया गया था। पुलिस के अनुसार, रोहतक की बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में कार्यरत जगदीप का 3 माह पहले जनता कॉलोनी से 4 युवकों ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद पैंतावास कलां में ले जाकर जिंदा ही गड्ढे में गाड़ दिया था। पुलिस ने गांव के दो युवकों हरदीप और धर्मपाल को हिरासत में ले लिया है। मुख्य आरोपी जिसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध बताए जा रहे हैं, वह अभी भी फरार है। उसकी पुलिस तलाश कर रही है। उसकी गिरफ्तारी के बाद हत्याकांड को लेकर और भी कई खुलासे हो सकते हैं।