नई दिल्ली : इस वर्ष भीषण गर्मी को लेकर लोगों को पहले ही बात समझ में आ गई है, इसी बीच मौसम विभाग ने भी बड़ा अलर्ट जारी कर दिया है। अभी मार्च का महीना खत्म होने को है और देश के ज्यादातर राज्यों में गर्मी सताने लगी है, तो दूसरी तरफ उत्तर भारत में तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है और तापमान 30 डिग्री पार कर गया है। ओड़िशा में तो तापमान 40 डिग्री से भी ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है। हाल ही में मौसम विभाग ने आने वाले कुछ ही दिनों में हीटवेव चलने की आशंका जताई है और लोगों को लू को लेकर सावधान रहने को कहा गया है। हीटवेव तब होता है जब किसी मौसम केंद्र का अधिकतम तापमान मैदानी क्षेत्रों में कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय इलाकों में 37 डिग्री और पहाड़ी क्षेत्रों में 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होता है। वहीं पिछले साल गर्मी में रिकार्ड बढ़ोत्तरी हुई थी।
इस साल पड़ेगी भीषण गर्मी :
आपको बता दें की वर्तमान में सुबह – सुबह धूप तीखी लग रही है और तापमान तेजी से बढ़ रहा है, वहीँ सुबह हल्की ठण्ड और बादल छाये हुये है। इधर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर-पश्चिम भारत में इस साल भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई है। आईएमडी की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया, “आम तौर पर गर्मियों के मौसम में 5-6 दिनों तक हीटवेव का दौर रहता है, लेकिन इस साल गर्मी के मौसम में पश्चिम और मध्य भारत में सामान्य से थोड़ी अधिक गर्मी पड़ने की आशंका है। उन्होंने बताया कि इस साल गर्मी के दिन 10 से 12 रहने की उम्मीद है, जो सामान्य से दोगुना है।” समुद्री क्षेत्रों में गर्मी की ज्यादा आशंका जताई गई है तो मध्यभारत में पारा कई क्षेत्रों में इस बार 50 डिग्री से पार जाने की उम्मीद है। ऐसे में सावधानी बरतना बहुत ही जरुरी है।
गर्मी झेलने को रहें तैयार :
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/
वहीँ यह एक मौसमी पूर्वानुमान है और इसका मतलब यह नहीं है कि मौसम के सभी दिन सामान्य से अधिक होंगे। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक इस साल सामान्य से अधिक गर्मी के लिए तैयार रहें। मौसम विभाग के साथ ही काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वाटर (सीईईडब्ल्यू) का दावा है कि इस बार की गर्मियों के दौरान दिल्ली एनसीआर सहित देशभर में लू वाले दिनों की संख्या में 15 से 20 प्रतिशत तक का वृद्धि हो सकती है। वहीं एसी चलाने वालों को एसी लगातार चलाने से बचने की सलाह दी गई है, पिछले साल कई जगहों पर एसी में धमाका होने से आगजनी हुई है।



