‘कुंवारे बाबा’ धीरेंद्र शास्‍त्री से अन‍िरुद्धाचार्य तक, हर क‍िसी को है ‘मुस्‍कान’ और ‘नीले ड्रम’ का तनाव, ले ली कई चुटकियाँ और चिंता भी जताई।

मेरठ (उ.प्र.) : मेरठ में सौरभ हत्याकांड ने देशभर में सनसनी फैला दी है। मेरठ के सौरभ राजपूत की हत्या करने के बाद पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल सलाखों के पीछे हैं। वहीँ देश में कोई काण्ड हो या कोई मामला सामने आये सोशल मीडिया प्रयोगकर्ता कुछ ना कुछ मजाकिया करते रहते है, ऐसे में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री और अनिरुद्धाचार्य महाराज ने भी इस पर टिप्पणियाँ की हैं। ‘मुस्‍कान, सौरभ और साह‍िल…’ प्रेम, हत्‍या और नीले ड्रम के इर्द-ग‍िर्द घूमते इस क्राइम ने पूरे देश में सनसनी मचा रखी है। हर कोई इस घटना की वीभत्‍सता पर हैरान है तो वहीं सोशल मीड‍िया पर भी जमकर नीले ड्रम पर बनते मीम्‍स तो आपने देखे ही होंगे, लेकिन इस बीच कथावाचकों ने भी इस पूरे मामले पर चुटकी लेने में देरी नहीं की है। मेरठ के सौरभ हत्याकांड में इस्तेमाल हुए नीले ड्रम को लेकर बागेश्‍वर धाम के प्रस‍िद्ध पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी ट‍िप्‍पणी कर दी है। उन्‍होंने कहा कि भारत में नीला ड्रम वायरल हो गया है। इतना ही नहीं, बागेश्‍वर बाबा ने तो ‘अच्‍छा हुआ हमारी शादी नहीं हुई’ जैसी बात भी कह दी है। वहीं दूसरी तरफ प्रस‍िद्ध कथावाचक अन‍िरुद्धाचार्य ने भी इस मामले पर कहा, ‘ज्यादा तीन-पांच किए तो ड्रम में पाए जाओगे।’ इस तरह इन कथावाचकों ने भी मजे लिये है, और दूषित होती हुई हिन्दू संस्कृति पर अपनी चिंता भी जताई है।

धीरेंद्र शास्‍त्री : अच्‍छा हुआ हमारी शादी नहीं हुई :

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्‍त्री ने कहा कि इस घटना से कई पति सदमे में हैं और भगवान की कृपा है कि उनकी शादी नहीं हुई। मेरठ पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह संस्कारों और पालन-पोषण की कमी का परिणाम है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतीय को रामचरितमानस का आधार लेना चाहिए। मेरठ में श्री हनुमंत कथा कहने आए धीरेंद्र शास्‍त्री ने कहा कि सौरभ हत्‍याकांड अत्‍यंत निंदनीय है। पाश्‍चात्‍य संस्‍कृति का आगमन ही इस तरह की घटनाओं के लिए ज‍िम्‍मेदार है। ऐसी घटनाएं तलाक की व्‍यवस्‍था का परिणाम हैं। जीवन में एक ही शादी होनी चाहिए। हिन्दू संस्कृति में तलाक और अन्य पुरुष से प्रेम प्रसंग का कोई औचित्य ही नहीं है। संस्‍कारवान परिवार बनाने के लि‍ए रामचर‍ितमानस का आधार लेना चाहिए। धीरेंद्र शास्‍त्री ने कहा कि भगवान की कृ‍पा है कि उनकी शादी नहीं हुई है।’

ज्‍यादा तीन-पांच क‍िए तो :

दूसरी तरफ वृंदावन में गौरी गोपाल आश्रम चलाने वाले प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज भी इस मामले पर ट‍िप्‍पणी करते हुए नजर आए हैं। अनिरुद्धाचार्य ने सौरभ राजपूत की हत्या पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘आजकल का ये भी धंधा बढ़िया है मइया। शादी करो और महीने भर बाद तलाक का केस डाल दो। बड़ी पार्टी है तो 1-2 करोड़ में सुलट जाएगा वरना 10-20 लाख तो कहीं नहीं गए और ज्यादा तीन-पांच किए तो ड्रम में पाए जाओगे।’

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

वृंदावन में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा, ‘अपने पति की छाती में खंजर मारने वाली स्त्री कैसी रही होगी। भोजन में नींद की गोलियां मिलाकर उसका मर्डर कर देने वाली और सीमेंट भर देनी वाली पत्नी कैसी रही होगी? बताओ जरा इससे क्या सिद्ध होता है? मैं सवाल पूछता हूं कि उस लड़की की आखिरी ऐसी बुद्धि हुई क्यों? मैं उस आधार पर जाता हूं। समाज की ऐसी बुद्धि क्यों हो रही है? लड़की-लड़की में आजकल संबंध है। लड़का-लड़के में संबंध है, जो भी परेशान करता है तो उसे मार डालता है।’

आपको बता दें कि मेरठ के सौरभ राजपूत की हत्या करने के बाद पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल सलाखों के पीछे हैं। मुस्‍कान और सौरभ ने लव मैरेज की थी और उनकी एक बेटी भी है, लेकिन प‍िछले कुछ समय से सौरभ काम की वजह से लंदन में था। ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर में सौरभ की हत्या पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ कर दी थी। इस मामले ने देशभर में बड़ा बवाल मचा दिया है।