छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रधानमंत्री मोदी को सुनने उमड़ी भीड़, दी 33 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात।

बिलासपुर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर से निकलकर दोपहर 2.30 बजे अपने विशेष विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर सांसद विजय बघेल, सांसद बृजमोहन अग्रवाल स्वागत, मंत्री केदार कश्यप, विधायक राजेश मूणत, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक खुशवंत साहेब और महापौर मिनल चौबे स्वागत के लिए पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (30 मार्ट) को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे। यहां उन्होंने 33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बिलासपुर में लोगों को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम ने विकास कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि जन-जन तक विकास का लाभ पहुंचाने के लिए वह तेजी से अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के तीन लाख गरीब परिवार अपने नए घर में प्रवेश कर रहे हैं। यहां उन्हें लाभार्थियों से मिलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने महसूस किया कि नया घर मिलने के बाद गरीब परिवार अपनी खुशी नहीं रोक पा रहे थे।

प्रधानमंत्री ने कहा “छत्तीसगढ़ की जनता-जनार्दन से किए हर वादे को पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। नवरात्रि के पहले दिन बिलासपुर में हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण मेरे लिए सौभाग्य की बात है।” प्रधानमंत्रीने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक जनसभा को संबोधित करने से पहले कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने मंदिर हसौद के रास्ते अभनपुर-रायपुर सेक्शन में मेमू ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन से आम लोगों को अटल नगर जाने में बड़ी सुविधा होगी।

नवरात्रि के पहले दिन यहां आना सौभाग्य की बात :

प्रधानमंत्री ने कहा “आज पहला नवरात्रि है और छत्तीसगढ़ तो माता महामाया की धरती है। यह माता कौशल्या का मायका भी है। ऐसे में मातृशक्ति को समर्पित ये नौ दिन छत्तीसगढ़ के लिए बहुत विशेष रहते हैं और मेरा सौभाग्य है कि नवरात्रि के पहले दिन ही मैं यहां पहुंचा हूं।” उन्होंने कहा “थोड़ी देर पहले 33,700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इसमें गरीबों के घर, स्कूल, रोड, रेल, बिजली, गैस की पाइपलाइन शामिल है। ये सारे प्रोजेक्ट्स छत्तीसगढ़ के लोगों को सुविधाएं देने वाले हैं। आप सभी को इस विकास कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई।” बिलासपुर में सभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को बने हुए 25 साल हो चुके हैं। यह छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष है। इसके साथ ही यह अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी का भी वर्ष है। ऐसे में सरकार इसे हमने बनाया और हम ही संवारेंगे के संकल्प के साथ मना रही है।

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा ने कहा कि ऊर्जा, रेलवे, सड़क, आवास और शिक्षा के सेक्टर में 33 हजार 700 करोड़ की सौगात देंगे, जिससे विकास को तेज गति मिलेगी। छत्तीसगढ़ सौभाग्य शाली है। आपने छत्तीसगढ़ की जनता से आह्वान किया था कि उस समय की भ्रष्टाचारी कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकना है। जनता ने आपके आह्वान और आपकी गारंटी पर भरपूर भरोसा जताया