रायपुर : 30 मार्च को चैत्र नवरात्री, हिन्दू नववर्ष के साथ सिन्धी समाज ने चेट्रीचंड्र महोत्सव भी मनाया, इस अवसर पर जल के देवता भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शारदा चौक में सिन्धु शक्ति का रक्तदान और सांस्कृतिक कार्यकम, साथ ही जयस्तंभ चौक में सिन्धी काउंसिल ऑफ़ इंडिया द्वारा सिंधी गीतों की बहार, आतिशबाजी, सेवाभाव और जयकारे की गूंज के बीच भव्य शोभायात्रा का रात 10 बजे स्वागत हुआ। झांकियों में सिंधियत की झलक, छेज नृत्य, 40 सदस्यीय बस्तरिया बैंड प्रार्टी की प्रस्तुति से चेट्रीचंड महोत्सव में धूम रही। अनेक संगठनों ने जगह-जगह स्वागत किया गया।
चेट्रीचंड महोत्सव समिति के बैनर तेल लाखेनगर मैदान में सिंधी समाज जुटा। शाम 4 बजे से पूजा, अभिषेक कर भगवान झूलेलाल की आरती की गई। शंख ध्वनि, मंत्रोच्चार के बीच 5 बजे संत युधिष्ठिर लाल, अमा मीरा देवी, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, चेबर अध्यक्ष प्रत्याशी सतीश थौरानी, छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत अध्यक्ष महेश दरयानी ने ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। आयोलाल की झूलेलाल के जयकारे से पूरा मैदान गुंजित हुआ। झांकियों के साथ सिंधी पंचायतों के मुखी और समाज के लोगों का सैलाब सड़कों से निकला। जयस्तंभ चौक पहुंचने में 5 घंटे लग गए। इस बार सिन्धी समाज की चेट्रीचंड्र पर्व विशाल शोभायात्रा निकली है, जिसमें 80 से ज्यादा झांकियां निकाली गई और शोभायात्रा की लम्बाई लगभग 3 किलोमीटर तक रही है।
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/
राजधानी में जगह – जगह समाज के लोगों ने कार्यक्रम आयोजित किये थे, कहीं बहराणा साहेब की पूजा, तो कहीं रक्तदान, भंडारा, सांस्कृतिक आयोजित किये गये। इन सभी कार्यक्रमों को आयोजित करने में सिन्धी समाज की डेढ़ सौ से ज्यादा संस्थायें लगी रही। भगवान झूलेलाल का अवतरण उत्सव गणेश उत्सव के तरह मनाया। घर-घर मूर्ति विराजकर महाआरती की गई। चेट्रीचंड महोत्सव पर मालवीय जवाहर बाजार में सिंधु एकता संघ की तरफ से शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा व आतिशबाजी से किया स्वागत किया। सिन्धु शक्ति संस्था द्वारा इस अवसर पर रक्तदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदाताओं को इस अवसर पर हेलमेट, पौधा, प्रशस्ति पत्र, अन्य सामग्री देकर उन्हें सम्मानित किया गया और उनका आभार व्यक्त किया गया। शोभायात्रा के रास्तेभर बढ़ते कदम-छापरू नवयुवक समिति के सदस्य सफाई करते हुए शहर को स्वच्छ रखने का संदेश दे रहे थे।



