बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी के मल्हार में डीजे की तेज आवाज से मकान का छज्जा गिर जाने की जानकारी सामने आई है, जिससे हादसे में 4 बच्चों सहित 5 लोग घायल हो गए है। वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर है। घायलों का इलाज जारी है। इस घटना में मिली जानकारी के अनुसार, मस्तूरी के मल्हार में डीजे की तेज आवाज से मकान का छज्जा गिर गया। वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर बताई है। घायलों का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि, मकान काफी पुराना और कमजोर था। डीजे की आवाज से होने वाले कंपन से मकान गिरने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने डीजे संचालक के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है। डीजे में साउंड सिस्टम के साथ वाईब्रेटर भी लगा होता है, जो कम्पन पैदा करता है।
वहीँ इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिन हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई थी, जो रात करीब 8:30 बजे केंवटपारा पहुंची थी, इसी दौरान तो डीजे की तेज आवाज की कंपन से वहां स्थित टुकेश केंवट के मकान का छज्जा अचानक गिर गया और इस दौरान हड़कम्प मचा गया, वहीँ इस दौरान शोभायात्रा देखने खड़े 4 मासूम समेत 5 लोग हादसे की चपेट में आ गए थे। घायलों में चंद्रशेखर केंवट (25), प्रशांत केंवट (11), दीपक केंवट (15), दीपेश केंवट (14) और हेमंत कैवर्त (13) शामिल हैं। बताया जा रहा है, कि मकान का छज्जा पुराना और कमजोर था। डीजे की तेज आवाज से उठी कंपन के कारण वह गिर गया। फिलहाल घटना के बाद पुलिस डीजे संचालक की तलाश में जुट गई है।
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/



