राकेश डेंगवानी/रायपुर : 30 मार्च को सिन्धी समाज ने चेट्रीचंड्र को भव्य रूप से मनाया, इस अवसर पर समाज की सभी संस्थाओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम आयोजित किये, लाखेनगर चौक से सिन्धी समाज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया, जिसमें पुरानी बस्ती, रामसागर पारा, नहर पारा, एमजी रोड होते हुये शारदा चौक पहुंची , जहाँ सिन्धु शक्ति का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित था, इसके बाद मालवीय रोड सदर बाजार से होते हुये शोभायात्रा वापस सारथी चौक पर आकर समाप्त हुई।
सिन्धु शक्ति ने आयोजित किये मानव सेवा के कार्यक्रम :

चेट्रीचंड्र पर सिन्धु शक्ति संस्था ने मानव सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया,जिसमें दृष्टिबाधित बच्चियों के प्रेरणा आश्रम में बच्चियों को आवश्यक सामग्री प्रदान की, कोटा के संजीवनी वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को फल आदि बांटे गये, श्याम नगर वृद्धाश्रम में भी बुज्रुर्गों को आवश्यक सामग्री वितरित कर उनका आशीर्वाद लिया। वहीँ चेट्रीचंड्र पर शारदा चौक में संस्था ने दिनभर भंडारा आयोजित किया और लोगों से मानवहित में रक्तदान का भव्य आयोजन भी करवाया। जिसमें लोगों ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया और 90 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान कर पुण्य प्राप्त किया। सभी रक्तदाताओं को संस्था की तरफ से उनकी अपनी सुरक्षा के लिये हेलमेट, पर्यावरण की रक्षा के लिये पौधा, मोमेंटो, रक्तदान का प्रमाणपत्र देकर उन्हें सम्मानित किया और उनका धन्यवाद किया। इसी अवसर पर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिस दौरान शोभायात्रा का फूल पटाखों से भव्य स्वागत किया गया।
हिंदूवादी धर्म रक्षकों का किया सम्मान :

संस्था द्वारा रक्तदान के बीच धर्म रक्षकों का भी सम्मान किया गया, जिसमें हिंदूवादी संगठनों से जुड़े बजरंग दल, विहिप से जुड़े हुये विक्रम केवलानी, विजय लालचंद क्षत्रिय, दीपक दुबे, भुनेश्वर सेन, गिरीश लहेजा, रवि नेचवानी, अमर दुलानी, अशोक दुलानी का शाल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सिन्धु शक्ति के अध्यक्ष मनोज डेंगवानी ने देश , धर्म और समाज में उनके योगदान की सराहना की और कहा आपके कार्यों से देश, धर्म और समाज को मजबूती मिलती है। वहीँ संस्था के संस्थापक किशोर आहूजा ने कहा समस्त धर्म रक्षकों की जितनी प्रशंसा की जाये, वह काफी कम है, मानव समाज में आपका योगदान महत्वपूर्ण है। ये लोग हमारे धर्म और समाज के सिपाही है। समाज के अनमोल रत्न है। वहीँ इस अवसर पर हिंदूवादी नेता विक्रम केवलानी ने भी सिन्धु-शक्ति की भूरी-भूरी प्रशंसा की और भव्य आयोजन की काफी प्रशंसा की। उन्होंने कहा की विगत कई वर्षों से सिन्धु शक्ति मानव सेवा के कार्यों में निरंतर लगा हुआ है, जो कि काफी प्रशंसनीय है।
कार्यक्रम में शामिल हुई प्रमुख हस्तियाँ :

शाम को 6 बजे से संस्था ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था, जिसमें कलकत्ता के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी, कार्यक्रम में जिए मुह्न्जी सिन्धी, लाल- झुलेलाल जैसे सिन्धी भजन और झूलेलाल भगवान के गीतों से लोग झूम उठे। इसी बीच जब भगवान झुलेलाल की शोभायात्रा शारदा चौक पहुंची तो संस्था ने भव्य आतिशबाजी और फूलों की वर्षा से शोभायात्रा का स्वागत किया। उपरोक्त कार्यक्रम में संत युधिष्ठिर लाल, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी, विधायक सुनील सोनी, वरिष्ठ पार्षद अमर गिदवानी, पार्षद सचिन मेघानी, छ.ग. सिन्धी पंचायत अध्यक्ष महेश दरयानी, समाज सेवी भाजपा नेता प्रकाश बजाज, भाजपा नेता राजकुमार राठी, पार्षद अमर बंसल, राजेश वासवानी, महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिंहा, केदार गुप्ता, लक्ष्मण जगवानी, सरल मोदी, जय नवानी, मूलचंद खत्री, बलराम पी आहूजा, अनेश बजाज, चेतन तारवानी, राजू तारवानी, समाजसेवी अमित जीवन भी शामिल हुये और उन्होंने सिन्धु शक्ति के इस आयोजन को लेकर काफी प्रशंसा भी की।
कार्यक्रम के आयोजन में रहा संस्था के सदस्यों का अभूतपूर्व योगदान :

सभी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न करने में संस्थापक किशोर आहूजा एवं अध्यक्ष मनोज डेंगवानी के साथ मुखी गुरनामल रोहरा, राजू तारवानी, अमर दौलतानी, बबला होतवानी, शंकर पिंजानी, दिलीप बजाज, प्रकाश सुंदरानी, तनेश आहूजा, विपुल गोविन्दानी, मयूर परवानी, पंकज पंजवानी, शंकर मोटवानी, भरत पमनानी, संजय मंधान, रवि तेजवानी, संजय रामानी, अनिल राघवानी, सुनील लखवानी, राकेश डेंगवानी का प्रमुख योगदान रहा।
