रायपुर : छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्गो में बनाए गए टोल नाकों में 1 अप्रैल से सफर करना महंगा पडे़गा। इन मार्गो में बनाए गए टोल नाकों से गुजरने पर 5 से 10 रुपए अतिरिक्त टैक्स देना पडे़गा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा अधिकतम ने 10 रुपए टोल बढ़ाया गया है। इसके लिये छत्तीसगढ़ एनएचएआई के बिलासपुर स्थित राज्य परियोजना अधिकारी द्वारा इसका सर्कुलर जारी किया गया है। उक्त आदेश के बाद प्रदेश के 25 टोल नाकों में वाहनों से वसूले जाने वाले टोल टैक्स में वृद्धि की गई है।
नए सर्कुलर के बाद से दरें लागू होने पर हाईवे से गुजरने वाले वाहनों को निर्धारित शुल्क से 10 रुपए तक अतिरिक्त देना पडे़गा। बता दें कि टोल टैक्स बढ़ने के बाद महंगाई भी बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसका सीधी असर वाहन मालिकों के साथ ही आम व्यक्ति पर पड़ेगा। टोल प्लाजा राजमार्गों पर बनाए जाते है। वहां से गुजरने पर वाहन चालक को टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ता है। वाहन से कितना टोल वसूला जाएगा इसकी गणना वाहन के आकार, वजन और सड़क के आधार पर की जाती है। कुछ टोल प्लाजा में दोपहिया और केंद्रीय परिवहन एवं सड़क मार्ग प्राधिकरण के नियमानुसार स्थानीय नाके समीपस्थ जिलों के निजी वाहन को छूट दी गई है।
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/
छत्तीसगढ़ में कुल 23 टोलनाका है। इसमें जगदलपुर स्थित बदायगुडा, बिलासपुर में भोजपुरी, ओडिशा- छत्तीसगढ़ बार्डर में छुहीपाली, सरायपाली में चोटिया, ओडिशा बार्डर धनक, दुर्ग बायपास (धमधानाका) धमतरी में जगतारा, रायगढ़ में झलमला, दुर्ग में खारुन, रतनपुर में लिम्हा, जशपुर में लोदाम, कोरबा में मदनपुर, सूरजपुर में महाराजपुर, रायपुर में मंदिर हसौद, कोंडागांव में मशोरा, कवर्धा में मुधियापारा, बिलासपुर में मुडीपार, नांदघाट में नांदघाट, सूरजपुर में पचिरा, मस्तुरी में पाराघाट, रायपुर में तरपोंगी और राजनांदगांव जिले में ठाकुरटोला टोल प्लाजा शामिल है। इस तरह से इन क्षेत्रों में गुजरने वालों को