आधी रात शराब दुकान में चोर ने पार किया देशी मदिरा, सुबह पुलिस ने पकड़ा, दुकान का सामान अस्त – व्यस्त।

रायपुर : अपराध तो अपराध होता है और चोरी छोटी हो या बड़ी, चोरी ही होती है, ऐसे एक चोर ने आधी रात शराब दुकान में उत्पात मचाया है, उसने शराब दुकान का ताला तोड़क्र 26 नग देसी मसाला शराब चोरी की है, जिसके मामले में सिमगा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को को शासकीय देसी शराब दुकान सिमगा के सुपरवाइजर विकास यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह प्रतिदिन की तरह 31 मार्च को रात में दुकान बंद होने पर ताला लगा कर घर चला गया था। दूसरे दिन सुबह 7 बजे फोन से सूचना मिली कर कि दुकान के अंदर शराब का कार्टून खाली है एवं सब अस्त-व्यस्त पड़ा है। शराब दुकान अंदर जाकर देखा तो दुकान से 26 नग देशी मदिरा मसाला कीमती 2860 को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था।

वहीँ इस चोरी पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर सिमगा पुलिस ने में अपराध पंजीबद्ध कर धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया, उसके बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट के 06 घंटे के भीतर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी लकेश्वर ध्रुव (20), निवासी ग्राम ओटगन थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। वहीँ पुलिस की इस कार्यवाही से पीड़ित ने काफी ख़ुशी भी जताई। चोरी का माल मात्र 2860 रूपये कीमत का था।

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/