रायपुर : राजधानी में लापरवाही और ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने से कितना बड़ा हादसा हो सकता है, वो इस खबर में आप जान सकते है, मामला है छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कमल विहार में डिवाइडर से टकराकर एक स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई। इस घटना का CCTV वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि, तेज रफ़्तार मोपेड में तीन लड़कियां सवार होकर आ रही थी। तभी उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ने की वजह से वह डिवाइडर से जा टकराई और एक लड़की का सिर धड़ से अलग हो गया। मृतका का नाम आलिया खान उम्र 18 वर्ष है। इस खौफनाक हादसे से लोग सिहर गये है।
यह हादसा बुधवार की शाम करीब 4 बजे का है। यहां आलिया खान अपनी दो बहनों के साथ घूमने निकली हुई थी। इस CCTV फुटेज में दिख रहा है कि स्कूटी तेज रफ्तार में थी, तभी गाड़ी अचानक से बेकाबू हो गई और स्कूटी जाकर डिवाइडर में टकरा गई, जिससे स्कूटी चला रही आलिया का सिर डिवाइडर में लगे एंगल से जा टकराया। उसका सिर धड़ से अलग हो गया। आलिया के शरीर से तेजी से खून निकलने लगा। इस खौफनाक घटना को देखकर लोग सहम गये। दो अन्य युवतियां घायल है।
जानकारी के अनुसार, आलिया खान (18) निवासी टिकरापारा की चौरसिया कॉलोनी की रहने वाली थी और कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। बुधवार को वह अपनी दो दोस्तों बुशरा खान (17) और आलिया खान (14) के साथ बोरियाखुर्द से कमल विहार की ओर घूमने जा रही थी। पीछे बैठी दोनों लड़कियों को सिर और पैरों में चोटें आईं, लेकिन उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद टिकरापारा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
घायलों की हालत सामान्य – टीआई
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/
इस पूरे मामले को लेकर टिकरापारा थाना प्रभारी विनय सिंह का कहना है कि मृत युवती का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घायलों की हालत सामान्य है। इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
हादसे का प्रथमदृष्टया कारण :
हादसे में युवतियों के वाहन की गति काफी ज्यादा थी , जो नियन्त्रण से बाहर हो गई, वहीँ तीन सवारी बैठाना भी एक कारण था साथ ही वाहन चला युवती ने हेलमेट भी नहीं पहना था।