अंबिकापुर : चोरों को क्या है, सामान की चोरी से मतलब है, लेकिन उनकी चोरी ने पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा दिया है, जिससे पुलिस के माथे पर बल ला दिया है, मामला है छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक पुलिसकर्मी के घर से सोना-चांदी, एके-47 राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस की चोरी हो गई है। यह पूरा मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र के ठीक पीछे गांधी चौक के पास का हैं। पुलिसकर्मी आशीष तिर्की का घर यहां स्थित है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आरक्षक आशीष तिर्की बलरामपुर जिले के जिला पंचायत CEO का गनमैन है। पुलिसकर्मी के घर से एके-47 राइफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस की चोरी होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस इस चोरी की जांच में जुट गई है। वहीँ इसके साथ लाखों रूपये का सामान भी चोर ले उड़े है। वहीँ इस घटना ने बड़े सवाल खड़े कर दिये है।
सोने-चांदी के जेवरातों पर भी किया हाथ साफ :
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/
इस चोरी में चोर केवल हथियार ही नहीं बल्कि सोने-चांदी के जेवरात भी ले गए हैं। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हथियार को खोजने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीँ हथियारों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे है, जहाँ पुलिस या सशस्त्र बल के जवानों को छुट्टी पर जाने से पहले अपनी सर्विस राइफल और कारतूस नजदीकी थाने में जमा करना अनिवार्य होता है, जबकि ऐसा नहीं किया गया। यह नियम शासकीय हथियारों की सुरक्षा और दुरुपयोग को रोकने के लिए बनाया गया है। हालांकि, आशीष तिर्की ने इस नियम का पालन नहीं किया और अपनी AK-47 राइफल को छुट्टी के दौरान भी घर में ही रखा था। इसी लापरवाही का फायदा उठाकर चोरों ने हथियार और कारतूस चुरा लिए।