बेंगलुरु (कर्नाटक) : बलात्कार और दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ रहे है, ऐसे में महिलाओं और युवतियों के जीना मुश्किल हो गया है, ऐसे ही यहां एक युवती ट्रेन से उतर कर अपने रिश्तेदार के घर जा रही थी, तभी हैवान के रूप में दो आरोपियों ने उसके भाई से जमकर मारपीट की और उसे एक सुनसान क्षेत्र में खींच लिया और उससे दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामले के तफ्तीश में जुट गई है। वहीँ ऐसी घटनाओं से सवाल उठता है कि क्या युवतियां निश्चिन्त होकर नहीं घूम सकती? उनमें यह डर खत्म होगा भी या नहीं?
भाई के साथ रिश्तेदार के घर जा रही थी महिला :
युवती के साथ बलात्कार की घटना में पुलिस ने दोनों आरोपियों आसिफ और उसके एक सहयोगी सईद को अरेस्ट कर लिया है। घटना केआर.पुरम रेलवे स्टेशन के पास महादेवपुरा में बीती रात करीब 1.30 बजे घटी। महिला बिहार की रहने वाली है, वह स्टेशन पर उतरने के बाद अपने भाई के साथ एक रिश्तेदार के घर जा रही थी, अचानक दो लोग वहां आए और उनमें से एक आरोपी ने महिला को को खींच लिया और दूसरे ने उसके भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी।
सुनसान क्षेत्र में खींच कर किया बलात्कार :
पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि एक सुनसान क्षेत्र में खींच कर ले जाने के बाद युवती के साथ बलात्कार किया गया गया। पीड़िता की चीख सुनकर वहां मौजूद स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और मौके से ही एक आरोपी आसिफ को लोगों ने ही पकड़कर पुलिस को दिया जबकि दूसरे को कुछ ही घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया था। स्थानीय लोगों की सतर्कता से ही आरोपी तुरंत गिरफ्त में आ गये।
केरल में काम करती है महिला :
पुलिस ने बताया कि पीड़िता अपनी बहन और बहनोई के साथ केरल में काम कर रही थी, उसने हाल ही में नौकरी छोड़ दी थी और एर्नाकुलम से बेंगलुरु आ रही थी। शहर पहुंचने के बाद उसने अपने चचेरे भाई को इसकी जानकारी दी, जिसने उसे के.आर.पुरम रेलवे स्टेशन पर उतरने को कहा था। इसके बाद वहां उसका भाई उससे मिला और दोनों भोजन की तलाश में महादेवपुरा की ओर गए, जहां आरोपियों ने मौका पाकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस इस मामले की आगे की जांच में जुट गई है।