बॉयफ्रेंड के चक्कर में बाथरूम में नहा रही युवती को पीटा और बनाया विडियो, आरोपी युवतियां फरार।

रायपुर : लड़के तो लड़के , लड़कियां भी गुंडागर्दी में पीछे नहीं है, वहीँ राजधानी में अपराध थमने का नाम नही ले रहा है, जिससे आम लोग लगातार दहशत में जीने को मजबूर है, वहीँ शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से हर दिन मारपीट, गुंडागर्दी की घटनायें सामने आती है। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला भावना नगर क्षेत्र का सामने आया है। आपको बता दें कि युवतियों के एक गैंग ने अपनी ही सहेली के घर जाकर उसके साथ जमकर मारपीट की है। इस मामले में पीड़िता ने बताया है कि घटना के दौरान आरोपी युवतियां उसके घर से मोबाईल, नगद रुपये और ज्वेलरी लेकर फरार हो गईं है। दरअसल राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत भावना नगर में एक फैशन डिजाइनर युवती पीड़िता रहनुमा नाजिर के साथ घर में घुसकर मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। यहाँ पीड़िता अपने घर में बाथरूम में नहा रही थी, तब लड़कियां चाकू लेकर घर के अंदर घुसी। बाथरूम के दरवाजे को लात मार कर, इसी दौरान 6 लड़कियों ने घर में घुसकर पीड़िता को उसके बाथरूम से बाहर निकाला और बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी।

यह पूरी घटना 3 अप्रैल को शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है। फिलहाल पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी, लेकिन खबर है कि 24 घंटे बाद शिकायत दर्ज नहीं की गई, जिससे परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। वहीँ पीड़िता युवती पीड़िता रहनुमा नाजिर ने मीडिया में दिये अपने बयान में बताया है कि उक्त मामले में कोमल जैन ने पीड़िता को फोन लगाया और पूछा की कहाँ मुझे तुम्हारे कपड़े लेने है, जवाब में युवती ने कहा मै बाहर हूँ आधे घंटे में घर आउंगी, मै जैसे ही घर पहुंची 15 मिनट में सभी 6 युवतियां मेरे घर घुसी और मुझे आवाज दी इतने में चंचल आहूजा मेरे साथ थी तो मैंने उसे गेट खोलने बोला, उस समय मै नहा रही थी, उसी दौरान उन्होंने विडियो बनाते हुये मेरे साथ मारपीट की और मेरा फ़ोन तोड़ दिया, इस घटना में शामिल युवतियों के नाम पीड़िता ने दिव्या दुरेजा, अलीशा मेहता, अलीशा राजपूत, मंजू द्विवेदी, कोमल जैन, रानी साहू बताया है।

सामने आई ये जानकारी :

जानकारी के अनुसार यह मारपीट बायफ्रेंड के चक्कर में हुई है। लड़कियों का आपस में आदर्श और विकास अग्रवाल के नाम के युवक को लेकर विवाद था। इनमें से एक लड़की का युवक से ब्रेकअप हो चुका है। लेकिन उसके बावजूद युवक की पर्सनल लाइफ में दखल अंदाजी को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद इन्हीं के कहने पर छह युवतियों ने मिलकर रहनुमा की पिटाई कर दी। जिसके कारण उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है, युवती ने बताया कि मेरे साथ जमकर मारपीट की, कपड़े फाड़े और उसका विडियो बनाया, साथ ही विडियो को वायरल करने की धमकी भी दी। युवती ने उक्त बातें मीडिया के कैमरे के सामने थाने के बाहर कहीं है। सभी आरोपी युवतियां फरार हैं। वह सब कोरबा की रहने वाली हैं। रायपुर में किराए के मकान में रहती हैं।