प्रतापगढ़ (उ.प्र.) : बढ़ते अतिरिक्त वैवाहिक प्रेम प्रसंग के मामलों ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है, संस्कृति के पतन के साथ किसी का भरा पूरा परिवार ही उजड़ रहा है, ऐसे ही प्रतापगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त होने के बाद जो जानकारी सामने आई है, उसे जानकर सभी के होश उड़ गए हैं। दरअसल प्रतापगढ़ में 2 दिन पहले गेंहू के खेत में महिला का शव मिला था, जिसकी शिनाख्त हो चुकी है और महिला की मौत के बारे में भी चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। जिसको लेकर लोग हैरान हो गये है। इस मामले ने क्षेत्र में सनसनी का माहौल तो बनाया ही लेकिन लोगों को हैरत में भी डाल दिया है।
सामने आया ये पूरा मामला?
लालगंज बस स्टॉप के पीछे गेंहू के खेत में 2 अप्रैल को अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त होने के बाद SP ने शनिवार को पुलिस लाइन में मामले का खुलासा किया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अंतू क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता का पति पिछले चार वर्षों से विदेश में रहता है। वहीँ विवाहिता का प्रेम प्रसंग शादी के पहले से ही एक युवक से चल रहा था, उस युवक से महिला के अवैध सम्बन्ध भी उजागर हुये है। वहीँ जब 4 महीने पहले विवाहिता गर्भवती हुई तो वह अपने ससुराल से 2 अप्रैल को प्रेमी के साथ गर्भपात कराने के लिये लालगंज क्षेत्र के एक नर्सिंग होम पहुंच गई थी, जहाँ उसने गर्भपात करवाने की तैयारी की।
वहीँ गर्भपात के दौरान अधिक रक्त स्राव होने की वजह से जब उसकी मौत हो गई तो डॉक्टर के साथ उसके प्रेमी ने शव को बस स्टॉप के पीछे गेंहू के खेत मे फेंका और फरार हो गया। देर शाम जब महिला का शव मिला तो 3 अप्रैल को पुलिसिया जांच में विवाहिता की शिनाख्त हुई। जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने विवाहिता के प्रेमी और डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नर्सिग होम और अल्ट्रासाउंड केंद्र पर पहुंचकर उसे भी सील कर दिया है। नर्सिंग होम के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल जारी है।
इस ममले एसपी ने बताया कि मृतका के ससुरालवालों ने उसके गायब होने के बाद अंतू थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया था। बता दें कि इस मामले के सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वहीँ ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे है, लगातार अतिरिक्त वैवाहिक प्रेम प्रसंग के मामले बढ़ रहे है, नीचले तबके में तो जगजाहिर हो जा रहे है, लेकिन मध्यमवर्गीय परिवारों में इज्जत के कारण दब भी रहे है। यह मामला भी नहीं खुल पाता अगर महिला की मृत्यु नहीं हुई होती तो।