रायपुर : राजधानी में चाकूबाजों का खौफ लगातार जारी है, एक घटना से शहर उबर नहीं पाता वहीँ दूसरी घटना राजधानी में दहशत फैला देती है। वहीँ अब फिर से शहर के आजाद चौक थाना क्षेत्र में एक बार फिर चाकूबाजी की बड़ी घटना सामने आई है। यह वारदात अग्रसेन चौक के पास हांडीपारा के क्षेत्र में हुई है, जहां एक युवक पर चाकू से हमला किया गया है। यह मामला अग्रसेन चौक के पास हांडीपारा का है, जहाँ शुभम साहू नामक बदमाश युवक ने गोपी निषाद नामक युवक को चाकू मार दिया। चाकू का वार पड़ते ही गोपी निषाद के शरीर से खून का फौव्वारा छूट पड़ा। आसपास के लोग उसे गंभीर हालत में मेकाहारा ले गए। हमले के बाद उसे गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह मामला आजाद चौक थाना क्षेत्र का है। इस घटना के मामले में पुलिस को सूचना मिलते ही आरोपी चाकूबाज की तलाश शुरू कर दी गई।
इस घटना के बाद से आरोपी शुभम साहू फरार है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। फिलहाल हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। वहीँ अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। राजधानी में इस तरह की लगातार हो रही घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
1. घटना कहाँ और कब हुई थी?
यह घटना रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र के हांडीपारा, अग्रसेन चौक के पास हुई। घटना में एक युवक पर चाकू से हमला किया गया।
2. पीड़ित कौन था और उसका क्या हुआ?
पीड़ित युवक का नाम गोपी निषाद था। उसे गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
3. आरोपी कौन है और क्या पुलिस ने उसे पकड़ा?
आरोपी शुभम साहू घटना के बाद से फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।
इस तरह की घटनाओं ने राजधानीवासियों को हर समय दहशत में डालकर रखा हुआ है, ऐसे मामले गाहे-बगाहे लगातार सामने आ ही रहे है, पुलिस की कार्यवाही से बदमाशों में कोई खौफ नहीं है, जबकि पुलिस भी इन पर लगातार शिकंजा कस रही है, इनको चेतावनी दी जा रही है’, इनकी परेड भी करवाई जा रही है, फिर भी मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है।