रायपुर : कुम्हारी टोल नाका को लेकर राजधानी के पूर्व विधायक और वर्तमान सांसद के नाम से सोशल मीडिया में एक सन्देश तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें टोल नाका बंद होने के लिये उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया था, इस मामले को एक वर्ष से ज्यादा होने को आ गया है, लेकिन अब भी कुम्हारी टोल में वसूली लगातार जारी है, जो कि अवैधानिक है। वहीँ अब इस मामले में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय एवं पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा द्वारा केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र के माध्यम से कुहारी स्थित टोल प्लाजा को हटाए जाने संबंधित चर्चा के लिए समय की मांग की है। विकास उपाध्याय ने कहा है कि, वे केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात कर कुहारी टोल प्लाजा में चल रहे अवैध वसूली की शिकायत करेंगे एवं जब तक कुहारी टोल प्लाजा हटाया नहीं जाता तब तक कांग्रेस पार्टी चरणबद्ध आंदोलन कर सड़क की लड़ाई लड़ेगी।
विकास उपाध्याय ने कहा है कि, कुछ दिनों पूर्व एनएचएआई के दफ्तर में जाकर कुहारी टोल प्लाजा को हटाए जाने के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की गई थी, लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इसीलिए केन्द्रीय मंत्री से चर्चा के लिए समय की मांग की गई है, ताकि सही वास्तुस्थिति से उनको अवगत कराया जा सके। विकास ने कहा, इसके लिए हम अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेंगे और आने वाले दिनों में कुहारी टोल प्लाजा से लेकर दिल्ली तक भी प्रदर्शन करेंगे। वहीँ जब इस मामले में माचिस मीडिया ने पड़ताल की तो पता चला कि काफी लम्बे समय से यहाँ वसूली जारी है, जिस पर कोई रोकटोक नहीं है। आम जनता को रोज यहाँ चपत लग रही है, वहीँ रसूखदारों से यहाँ तो नहीं वसूला जाता है, तो क्या ऐसे में आम आदमी को इसका लाभ नही मिलना चाहिये?