शर्मनाक : “Excuse me” बोलने पर महिलाओं को पकड़कर पीटा, मामला जबरदस्ती भाषा थोपने का।

ठाणे (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर कई घटनायें सामने आ रही है, जिसमें देश की एकता और अखंडता के हानिकारक है। मराठी भाषा को जबरदस्ती बोलने को लेकर कई बार बवाल सामने आ चुके है, मान लो आप मुंबई घुमने जाते है और आपको मराठी नहीं आती और इसी बात को लेकर आपकी परिवार के सामने पिटाई हो जाये तो कितनी दुखद बात होगी? ऐसे में जो लोग मुंबई नौकरी करने जाते है तो क्या वो लोग पहले मराठी भाषा भी सीखें ये बड़ा सवाल है? ऐसे ही शहर के डोंबिवली क्षेत्र में दो महिलाओं को “Excuse me” बोलना महंगा पड़ गया। उनको लेकर डोंबिवली क्षेत्र में बड़ा विवाद खड़ा हो गया। इस विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं पीड़ित पक्ष का कहना है कि उन्होंने रास्ते में खड़े कुछ लोगों को “Excuse me” बोल दिया। इस पर उन्होंने कहा कि “मराठी में बोलो”। जब महिलाओं ने मराठी में बोलने से मना किया तो उन युवकों ने पूरे परिवार के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। फिलहाल इसे लेकर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

मराठी में बोलने को कहा :

मामला है गणेश श्रद्धा बिल्डिंग में रहने वाली पीड़ित महिला ने घटना के बारे में पूरी जानकारी दी है। पीड़ित पूनम गुप्ता नाम की महिला ने बताया कि उसने रास्ते में खड़े कुछ लोगों से अंग्रेजी में “Excuse me” कहा। इस पर वहां मौजूद कुछ युवकों ने नाराजगी जताई और उनसे कहा कि “मराठी में बोलो”। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि उन युवकों ने पूनम गुप्ता, उनके पति और दो महिला दोस्तों के साथ मारपीट की। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीँ इस मामले ने अब नया विवाद भी खड़ा कर दिया है, क्या महाराष्ट्र में घुमने के लिये देश के अन्य नागरिकों को पहले मराठी सीखकर आना पड़ेगा?

पुलिस ने दर्ज किया केस :

वहीं इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। घटना की शिकायत मिलने के बाद विष्णूनगर पुलिस स्टेशन में दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग शिकायतें दर्ज की गई हैं। पुलिस ने अनिल पवार, बाबासाहेब ढबाले और रितेश ढबाले के खिलाफ गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और वायरल वीडियो को भी सबूत के तौर पर लिया जा रहा है। जांच के बाद कार्यवाही की बात कही जा रही है, वहीँ इसके पहले एयरटेल कस्टमर केयर वाली सेल्स गर्ल से भी एक ग्राहक जबरदस्ती मराठी बुलवाने का विडियो भी वायरल हो चुका है।