नई दिल्ली : दिल्ली के गोकुलपुरी क्षेत्र में मुस्लिम लड़की से प्यार करने और शादी करने पर हिंदू युवक की हत्या कर दी गई। इस घटना में सामने आया है कि सोमवार (7 अप्रैल 2025) की रात 19 साल के हिमांशु की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। इस मामले में हिमांशु की गलती बस इतनी ही थी कि उसने एक मुस्लिम लड़की से दोस्ती की थी, जो बाद में शादी तक पहुँच गई थी। वहीँ इस बात से नाराज लड़की के भाई शाहरुख (19) और उसके बड़े भाई साहिल (22) ने मिलकर हिमांशु की जान ले ली। जब यह खबर मृतक के परिवार तक पहुंची तो उनका का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीँ घटना के बाद परिजनों ने सड़क जाम कर इंसाफ की माँग की है, जिससे क्षेत्र में काफी हंगामा मच गया है। इस घटना में दो मुस्लिम लड़कों पर इस हत्या का आरोप लगा है। आइए जानते हैं इस खौफनाक वारदात के बारे में सबकुछ।
आरोपी की बहन से की थी शादी :
दिल्ली के गोकुलपुरी क्षेत्र में एक युवक की हत्या की घटना ने सनसनी मचा दी है। मारे गए युवक की पहचान हिमांशु के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, हिमांशु की दोस्ती आरोपी की बहन से थी इसी बात को लेकर लड़की पक्ष जो कि मुस्लिम है वह नाराज था। हत्या का कारण इसी को बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, हिमांशु की शाहरुख की 16 साल की बहन से पहले से ही दोस्ती थी। बाद में दोनों ने लव मैरिज कर ली। ये बात लड़की के परिवार और भाइयों को इतनी नागवार गुजरी कि शाहरुख और साहिल ने हिमांशु को रास्ते से हटाने की ठान ली। सोमवार देर रात मौका देखकर दोनों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए और हिमांशु को बचने का कोई मौका तक नहीं दिया।
इन्होंने देर रात इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक, मृतक जब नाबालिग था तब उस पर भी आपराधिक मामले दर्ज थे। हिमांशु पर गोकुलपुरी थाने में हत्या की कोशिश का मुकद्दमा दर्ज था। वहीँ गोकुलपुरी क्षेत्र में मुस्लिम लड़की से दोस्ती के कारण युवक की हत्या में जिन दो लोगों पर आरोप लगा है उनके नाम साहिल और शाहरुख बताए जा रहे हैं। दोनों लड़की के भाई बताये गये हैं। पुलिस ने हत्या के इस मामले में कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही लड़की नाबालिग बताई जा रही है। मृतक के परिजनों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। उन्होंने सड़क जाम कर पुलिस से सख्त कार्यवाही की माँग भी की। वहीँ हालात बिगड़ते देख पुलिस ने क्षेत्र में भारी बल तैनात कर दिया, ताकि कोई अनहोनी न हो। इधर हिमांशु की हत्या ने न सिर्फ एक परिवार को तोड़ा है, बल्कि पूरे क्षेत्र में डर और तनाव फैला दिया है, खासकर हिन्दू समुदाय में, क्यूंकि मृतक हिन्दू समुदाय से था। वहीँ अब पुलिस अब मामले की गहराई से जाँच कर रही है, ताकि पूरी सच्चाई सामने आए।