रायपुर : वक्फ संशोधन बिल बुधवार को लोकसभा में पास होने के साथ ही देशभर की राजनीति में उबाल आ गया है। इसके विरोध में 232 सांसदों ने वोटिंग की है, जिसमें उद्धव ठाकरे की शिवसेना के 9 सांसदों का वोट भी शामिल है। साथ ही कई ऐसे नेता है, जिन्हें जनता ने चुनकर जनता के हितों के लिये संसद में भेजा है, अब उनके खासकर हिन्दू पक्ष के वोटर है, जो कि उन सभी सांसदों के वक्फ के विरोध में वोट करने के कारण आक्रोशित है, ऐसे में इन सांसदों के खिलाफ जहाँ जनता सोशल मीडिया पर नाराजगी जता रही है, तो वहीँ हिंदूवादी संगठन भी सड़क पर उतर गये है। ऐसे में राजधानी में भी बुधवार को 8 अप्रैल को “वीर हिन्दू परिषद, राष्ट्र बजरंग दल” द्वारा तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव मे विरोध प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान सनातन विरोधी सांसदों का प्रतीकात्मक पुतला भी दहन किया गया। वहीँ ऐसे सांसदों के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
विरोध प्रदर्शन के दौरान वीर हिन्दू परिषद ने कहा :
वक्फ बोर्ड से सिर्फ हिन्दू ही नहीं बल्कि आम मुस्लिम भी परेशान था, लेकिन हिन्दुओं ने जिन सांसदों को हिन्दू हितैषी कार्यों के लिये संसद में भेजा है, वो कार्य उन्होंने नहीं किया बल्कि आम जनता के हित के बिल का विरोध करके अपना वोट बैंक स्वार्थ साधा है, ऐसे में इन नेताओं के विरुद्ध जनता में खासी नाराजगी भी है। वहीँ इस मामले में वीर हिन्दू परिषद के दीपक दुबे ने कहा कि ऐसे नेताओं के कारण ही देश का नुकसान हो रहा है, जहाँ चंद मुस्लिम नेताओं को दिक्कत है, लेकिन आम जनता को नहीं, ऐसे में वक्फ संशोधन बिल का विरोध करना हिन्दू सांसदों के चरित्र पर ऊँगली उठाने जैसा है। दूसरी तरफ रवि नेचवानी ने भी कहा कि ऐसे सांसदों को ध्यान में रख लें और अगली बार जनता इन्हें कड़ा सबक जरुर सिखाये।
वहीँ इस प्रदर्शन के दौरान प्रांत अध्यक्ष दीपक दुबे जी (वीर हिन्दू परिषद), भीम साहू जी (प्रांत अध्यक्ष – राष्ट्र बजरंग दल), भुवनेश्वर सेन जी, अशोक दुल्हानी, रवि नेचवानी, नितेश राव सहित कई अन्य कार्यकर्ता एवम् हिंदूवादी महिलायें भी शामिल रही।