दो बच्चों को की माँ को हुआ अँधा प्यार, किसके साथ भागी, जानकर होगी हैरानी, ढूंढने के बाद पुलिस भी हैरान।

डबरा (म.प्र.) : यूँ तो हर किसी को प्यार करने का अधिकार है, लेकिन सामाजिक मर्यादायें तोड़कर प्यार करना सही नहीं है, लेकिन यहाँ तो इससे भी आगे का मामला सामने आया है, जो चौंका देगे। आपने किसी महिला का दूसरे से प्रेम करने के किस्से तो अक्सर सामने आते रहते हैं, जिन्हें आपने सुना ही होगा, लेकिन एक शादीशुदा ही नहीं बल्कि दो बच्चो की मां का अगर किसी युवक पर दिल आ जाए तो समझ आता है, लेकिन वही अगर किसी युवती के साथ और वह भी अपने बच्चो को छोड़कर उसके साथ भाग जाए तो मामला थोड़ा चौंकाने वाला हो जाता है। ग्वालियर के डबरा में प्रेम की यह अतरंगी कहानी सामने आई है।

Dolly Dresses

यह मामला सिटी थाना डबरा के अंतर्गत आने वाले पिछोर तिराहे का है, जहां दो बच्चों की मां 28 वर्षीय महिला पूजा जोशी को पड़ोस की 24 वर्षीय युवती पूजा परिहार से प्यार हो गया और वह 1 अप्रैल को उसके साथ भाग गई थी।  इस बात का खुलासा तब हुआ जब उनके परिजन अलग-अलग गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने सिटी थाना पहुंचे। जब पुलिस ने लोकेशन मिलाई तो दोनों की लोकेशन जयपुर निकली। यह बेहद हैरान कर देने वाला मामला मध्य प्रदेश के डबरा जिले से सामने आया है।

आठ साल पहले हुई थी पूजा की शादी :

यह मामला पिछोर तिराहे पर रहने वाले धर्मेंद्र जोशी की पत्नी पूजा जोशी का है बेहद हैरान कर देने वाला मामला मध्य प्रदेश के डबरा जिले से सामने आया है। पूजा की शादी 8 साल पहले धर्मेंद्र के साथ हुई थी। पूजा जोशी के दो बच्चे भी हैं लेकिन इस बीच कब पूजा जोशी को उसके ही पड़ोस में रहने वाली पूजा परिहार से प्यार हो गया किसी को पता ही नही चला बेहद हैरान कर देने वाला मामला मध्य प्रदेश के डबरा जिले से सामने आया है। वहीँ फिर इस मामले में थाना प्रभारी डबरा यशवंत गोयल ने बताया कि ज़ब पुलिस जयपुर पहुंची तो वहां देखने में आया कि पूजा जोशी ने एक लड़के का रूप धारण कर लिया था, जबकि पूजा परिहार महिला के तौर पर ही साथ थी।

जब दोनों को पुलिस पकड़कर डबरा लाई तो थाने में परिजनों ने भारी हंगामा मचाया। दरअसल, दोनों साथ रहना चाहती थीं। हालांकि परिजन और पति उनको समझाते रहे। बच्चों की दुहाई देते रहे। तब जाकर दोनों मानीं। लड़का बनी पूजा का कहना था कि पति धर्मेंद्र हम दोनों को उसके ही घर पर साथ रहने दे। हालांकि धर्मेन्द्र ने इस बात के लिए मना कर दिया। एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना हैं कि आपसी बातचीत के बाद दोनों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। इस तरह अभी मामले का पटाक्षेप तो हो गया है, लेकिन आगे क्या होगा, कहना मुश्किल है। हालाँकि ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके है।