सुशासन तिहार में आये शराब दुकान खुलवाने के भी आवेदन, महिलायें भी जता रही है सहमति।

बलौदाबाजार : सुशासन तिहार आम लोगों के जीवन में लगता है खुशियाँ भर देगा, पूरे राज्य में सरकार ने कई जगह लाखों आवेदन प्राप्त किये है, जो आम लोगों की समस्याओं से जुड़े हुये है, ऐसे में छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में शराब दुकान खोलने की मांग को लेकर भी आबकारी विभाग को आवेदन प्राप्त हुए है। छत्तीसगढ़ शासन की नई शराब नीति के अंतर्गत जहाँ प्रदेशभर में नई शराब दुकानों के विरोध की आवाजें लगातार उठ रही हैं, तो वहीं बलौदाबाजार जिले के पलारी तहसील अंतर्गत ग्राम संडी से एक अलग तरह की मांग सामने आई है। ग्राम संडी एवं उसके आसपास के ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में देशी एवं विदेशी शराब दुकान खोले जाने की मांग को लेकर 100 से अधिक आवेदन सुशासन तिहार के अंतर्गत आबकारी विभाग को सौंपे गए है। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा महिलाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही।

Dolly Dresses

ग्राम संडी के उप सरपंच राजेंद्र मनहरे के माध्यम से दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है, कि क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की बिक्री लंबे समय से हो रही है। आबकारी विभाग और पुलिस की ओर से प्रभावी कार्यवाही न होने के चलते यह समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। पूर्व में गांव में एक देशी शराब दुकान संचालित थी, जो मानकों का पालन न करने के कारण बंद कर दी गई थी। अब पुनः क्षेत्र में वैध शराब दुकान की आवश्यकता महसूस की जा रही है। जिसको खोलना जरुरी है।

अवैध शराब बिक्री पर होगा नियंत्रण :

वहीं इस मामले में महिलाओं का भी कहना है कि गांव के विभिन्न स्थानों पर कोचियों के द्वारा अवैध शराब की बिक्री की जाती है, जिससे कि बस्ती एवं मोहल्ले का माहौल काफी खराब होता रहता है। आए दिन लड़ाई झगड़ा एवं विवाद की स्थिति निर्मित होती है। ग्रामीणों ने अपने आवेदन में यह भी कहा कि ग्राम संडी एवं मुड़पार पंचायत की संयुक्त जनसंख्या 3000 से अधिक है। साथ ही संडी एक बड़ा व्यापारिक केंद्र है, जहां प्रतिदिन हजारों लोग आते-जाते हैं। वर्तमान में विदेशी शराब खरीदने के लिए लोगों को पलारी (15 किमी) या खरोरा (20 किमी) जाना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की हानि होती है। जिस वजह से ग्रामवासियों का मानना है कि यदि निर्धारित मानकों के अनुरूप एक वैध शराब दुकान स्थापित की जाती है, तो इससे अवैध बिक्री पर नियंत्रण लगाया जा सकेगा तथा गांव में शांति व्यवस्था बनी रहेगी। सभी शराबी शराब दुकान तक ही सीमित होकर मंडरायेंगे।

प्रशासन के आदेश पर खुलेगा शराब दुकान :

इस संबंध में जिला आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक जेलेश सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन शासन को नियमानुसार अग्रेषित किए जाएंगे। यदि शासन से स्वीकृति मिलती है, तो नियमानुसार शराब दुकान खोले जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी। इस तरह जगह – जगह सरकार द्वारा लोगों की खुशियों के द्वार खोले जा रहे है।