नई दिल्ली : वक्फ कानून को लेकर इन दिनों देश में जगह-जगह तूफान सा मचा हुआ है। कई विपक्षी दल और मुस्लिम संगठन इस कानून की खिलाफत कर रहे हैं और शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच मुस्लिम संगठन जमीअत उलमा-ए-हिंद इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। बता दें कि इससे पहले ही कई विपक्षी दल और मुस्लिम संगठन सुप्रीम कोर्ट में इस कानून को चुनौती देने पहुंच गए हैं। सुप्रीम कोर्ट में जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना सैयद महमूद असद मदनी ने वक्फ (संशोधन) एक्ट 2025 के विरुद्ध पीआईएल दायर की है, जिसमें कानून की संवैधानिकता को चुनौती दी गई है।
मौलाना मदनी ने आगे पीआईएल में कहा कि यह कानून न केवल असंवैधानिक है बल्कि बहुसंख्यक मानसिकता की उपज है, जिसका उद्देश्य मुस्लिम समाज के सदियों पुराने धार्मिक और कल्याणकारी ढांचे को नष्ट करना है। यह कानून सुधारात्मक पहल के नाम पर भेदभाव का झंडाबरदार है और देश की धर्मनिरपेक्ष पहचान के लिए खतरा है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट से मांग की गई है कि वह वक्फ (संशोधन) एक्ट 2025 को असंवैधानिक घोषित करे और इसके क्रियान्वयन पर तुरंत रोक लगाएं। इस मामले में मौलाना मदनी की पैरवी एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड मंसूर अली खान कर रहे हैं।
‘हम वक्फ एक्ट 1995 को चुनौती देने जा रहे हैं’, वकील विष्णु शंकर जैन :
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा है कि वह अदालत में वक्फ एक्ट 1995 को चुनौती देंगे। जैन ने कहा कि वक्फ कानून में कुछ ऐसे प्रावधान अभी भी बचे हैं जो असंवैधानिक हैं। उन्होंने मोदी सरकार द्वारा लाए गए वक्फ संशोधन कानून की सराहना करते हुए कहा कि यह एक बहुत अच्छा और प्रभावी एक्ट है और इसके कई प्रावधानों का हम पूर्णत: समर्थन करते हैं।
वक्फ के मुद्दे पर बोलते हुए जैन ने कहा, ‘वक्फ बोर्ड से संबंधित मामले की सुनवाई आगामी 16 तारीख को माननीय सुप्रीम कोर्ट में होने वाली है, जिसमें हम भी भाग लेंगे। वक्फ को अभी भी कुछ असीमित अधिकार प्राप्त हैं, और कुछ ऐसे प्रावधान बचे हैं जो असंवैधानिक हैं। इस संबंध में हम वक्फ एक्ट 1995 को चुनौती देने जा रहे हैं। इसके साथ ही, वक्फ संशोधन एक्ट 2025 के कई प्रावधानों का हम पूर्ण समर्थन करते हैं। यह एक बहुत अच्छा और प्रभावी एक्ट है। जो प्रावधान अभी भी सुधार की आवश्यकता रखते हैं, उनके लिए हम माननीय सुप्रीम कोर्ट का ध्यान आकर्षित करेंगे।’