रायपुर नगर निगम की लापरवाही, गड्ढा खोदकर छोड़ दिया, चार मासूम गड्ढे में गिरे, एक की हुई मौत, देखें विडियो।

रायपुर : राजधानी में कहीं भी सड़क निर्माण करने के बाद पाइपलाइन बिछाने या फिर अन्य कार्यों के लिये गड्ढा खोदना रोज का काम है, ऐसे में निगम कर्मी कहीं भी गड्ढा खोदकर चले जाते है और सुरक्षा के कोई उपाय नहीं करते है, ऐसे में कई बार वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो जाते है, वहीँ ऐसे ही लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली है। मामला है रायपुर नगर निगम की बड़ी लापरवाही का जिसमें दहलाने वाली घटना सामने आई है, यहाँ दो अलग-अलग घटनाओं में चार मासूम गड्ढे में गिर गए, जिसमें एक की मौत हो गई है।

Dolly Dresses

पहला मामला रायपुर के छत्तीसगढ़ नगर स्थित शीतला मंदिर के पास का है, जहां एक घर के बाहर खेल रहा बच्चा निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे में गिर गया। वहीँ एक राहगीर ने बच्चे को गड्ढे के पानी में डूबता देखकर उसकी जान बचाई। इस घटना का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है। वहीं एक और घटना में तीन बच्चे गड्ढे में डूब गए, जिसमें एक की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, निगम ने बिना सुरक्षा के गड्ढा खाली छोड़ रखा था, जिससे यह हादसा हुआ है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि बच्चा खेलते हुए गड्ढे में गिर गया।

बताया जा रहा है कि निगम की ओर से किसी काम के लिए 4 फीट गड्ढा खोदा गया था और गड्ढा खोदने के बाद बिना सुरक्षा के खाली छोड़ दिया गया था, जिसके बाद यह घटना घटी है। वही आपको बता दें कि बता दें कि राज्यभर के कई क्षेत्रों में गड्ढे को बिना किसी सुरक्षा उपाय के खाली छोड़ने से कई बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। राजधानी में कई बार तो इससे लोगों की जान भी चली जाती है। वहीँ डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर ना होने की वजह से कई कारें भी डिवाइडर से टकराने की घटनायें सामने आ चुकी है।

गड्ढे में तीन बच्चे डूबे, एक की हुई दुखद मौत :

रायपुर के गुलमोहर पार्क कॉलोनी में भी बड़ा हादसा हुआ है, जहां निगम द्वारा सिवरेज टैंक बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में तीन बच्चे डूब गए है। इनमें से दो बच्चों को बचा लिया गया है, लेकिन एक बच्चे की दुखद मौत हो गई। डूबे हुए बच्चों की उम्र करीब 5 से 7 साल बताई जा रही है। यह घटना गुढियारी थाने की रामनगर चौकी क्षेत्र में हुई। ऐसी ही कई घटनायें बारिश के समय बढ़ जाती है, जिसके लिये निगम सिर्फ खानापूर्ति करता है, और बारिश आने के बाद ही सड़कों का पुनर्निर्माण करवाता है।