हिंदू युवक और मुस्लिम युवती से मारपीट, जबरन बुर्का हटवाकर किया ये काम….। देखें विडियो।

मुजफ्फरनगर (उ.प्र.) : जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां कुछ लोगों ने एक हिंदू युवक और मुस्लिम युवती से जबरदस्ती मारपीट की है, इतना ही नहीं बदमाशों ने युवती का बुर्का हटाकर वीडिया भी बनाया है, जिसके बाद यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है। मुजफ्फरनगर जिले में उत्कृष फाइनेंस बैंक में काम करने वाला युवक सचिन, मुस्लिम युवती के साथ कहीं बाइक से जा रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने दोनों को बीच सड़क पर रोक लिया और उनसे बदतमीजी करने लगे। आरोपियों ने पीड़ित युवक सचिन और युवती को एक दुकान में जबरन खींच ले गए और मारपीट भी की। जिससे दोनों दहशत में आ गये। 

पुलिस ने घटना को लेकर दर्ज किया मुकद्दमा :

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि इस दौरान आरोपियों ने मुस्लिम युवती पर चेहरा दिखाने का दबाव डालने लगे और जब उसने ऐसा नहीं किया तो जबरदस्ती चेहरे से बुर्का हटा कर वीडियो बनाई. घटना के बाद पीड़ित युवक और युवती दहशत में हैं। इस घटना के बाद पीड़ितों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित युवक सचिन और मुस्लिम युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वहीँ इस घटना से पीड़ित घबराये हुये।

युवक सचिन और पीड़िता युवती के अलग-अलग समुदाय के होने की वजह से पुलिस काफी सतर्कता भी बरत रही है। सचिन उत्कृष फाइनेंस बैंक में किश्त इकट्ठा करने का काम करता है। इसी बैंक में पीड़िता युवती की मां भी किश्त इकट्ठा करने का काम करती है। दोनों के ही जगह काम करने की जानकारी सामने आई है, इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक, घटना वाले दिन भी सचिन ड्यूटी पर था।

किश्त लेकर लौट रहे थे पीड़ित :

मुस्लिम युवती की मां ने उसे सचिन के साथ किश्त लेने के लिए भेजा था। किश्त लेकर जब युवती बैंककर्मी सचिन के साथ लौट रही थी, तभी आरोपियों ने दोनों को रोक लिया और युवती को बुर्के में देखकर गाली गलौज करने लगे और फिर दोनों की पहचान पूछने लगे। युवक-युवती के साथ मारपीट की घटना को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है।