फोटोग्राफर पर हमला करने के आरोप में नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्त में।

कुरुद : मामला है धमतरी जिले के भखारा थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह से लौट रहे फोटोग्राफर भाइयों पर चाकू और बीयर की बोतल से हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, इन तीनों ने युवक पर हमला किया था। इस घटना में एक किशोर बालक भी शामिल था। जिसे किशोर न्यायालय में पेश किया गया है। इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि, 15 अप्रैल 2025 को प्रार्थी मुर्तजरर पुषांक साहू ने थाना भखारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 14 अप्रैल की रात करीब 11:30 बजे वे अपने भाई हिमांशु साहू और मित्र लेखराज ध्रुव के साथ ग्राम सुर्रा में एक शादी कार्यक्रम से लौटकर रामलीला मैदान, भखारा में कार पार्क कर कैमरा लेकर मेन रोड की ओर जा रहे थे। तभी भखारा निवासी भीष्म उर्फ छोटू माल अपने साथियों के साथ आकर अश्लील गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। तीनों मारपीट पर उतारू हो गये।

जानलेवा हमले का बने शिकार :

Dolly Dresses

आरोपियों ने पुषांक साहू के कॉलर पकड़कर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बीयर की बोतल और धारदार चाकू से उन पर हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाईं गई। पूछताछ में सामने आया कि नवीन उर्फ समीर निर्मलकर ने बीयर की बोतल से प्रार्थी के कान के पास वार किया था, जबकि नाबालिग ने उनके भाई हिमांशु पर चाकू से हमला कर पीठ में चोट पहुंचाई है, जिससे पीड़ित घायल हो गया। जब पुष्पांक ने भाई को बचाने की कोशिश की, तो उसके बाएं हाथ की कोहनी पर भी चाकू से वार किया गया। घायल भाइयों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरी परीक्षण के बाद प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 118(1) भी जोड़ी गई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है, जिससे प्रकरण में आर्म्स एक्ट की धारा 25 व 27 भी जोड़ी गई। यह घटना सामने आने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

इनकी रही अहम भूमिका :

वहीँ भखारा पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी भीष्म कुमार साहू उर्फ छोटू माल (31), गुलशन गर्ग (24), नवीन उर्फ समीर निर्मलकर (18 वर्ष 9 माह) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, विधि से संघर्षरत बालक की सामाजिक पृष्ठभूमि तैयार कर उसे किशोर न्यायालय, धमतरी में प्रस्तुत किया गया है। इस कार्यवाही में भखारा थाना प्रभारी उप निरीक्षक उमाकांत तिवारी, सहायक उप निरीक्षक नीरज दुबे, आरक्षक हरिशंकर सिन्हा, दुष्यंत सिन्हा, ईश्वर साहू एवं महिला आरक्षक अमृता मत्स्यपाल की विशेष भूमिका रही, जो कि प्रशंसनीय है।