पुलिस आरक्षक ने की चोरी, देखें वायरल विडियो।

अंबिकापुर : जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो फिर कौन बचाये? ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी, इसके अलावा एक फिल्म सिंघम में एक डायलॉग भी था, अगर हम पुलिस वाले पुलिस ईमानदारी से काम करें तो एक चप्पल भी चोरी नहीं हो सकती, लेकिन वास्तविकता तो इसके उलट ही नजर आती है, जहाँ खुद एक पुलिस वाले ने मोबाईल चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मामला है छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर पुलिस आरक्षक का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहाँ सीसीटीवी कैमरे में आरक्षक शातिराना ढंग से मोबाईल चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं। आरक्षक पहले अपने मोबाईल को ऑपरेटर से चार्ज लगाने कहता है और कंप्यूटर ऑपरेटर के मोबाईल को अपने शातिराना अंदाज से पार कर देता है, यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।  

दरअसल, यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी चौक ग्राहक सेवा केंद्र का है। इस मामले को लेकर ग्राहक सेवा में काम करने वाले ऑपरेटर ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के नाम से एफआईआर दर्ज कर शिकायतकर्ता को गुमराह कर रहे हैं। ग्राहक सेवा में काम करने वाला युवक मोबाईल नहीं मिलने से परेशान है, उक्त मोबाईल का प्रयोग व्यापारिक गतिविधियों के लिये होता है, जिसमें बैंक खाते और अन्य वित्तीय चीजें भी जुडी हुई है, जिससे धोखाधड़ी होने की उम्मीद भी है। वहीँ सीसीटीवी कैमरे में आरक्षक की पहचान होने के बावजूद कोतवाली पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। आरोपी आरक्षक का नाम दुर्गेश दीक्षित बताया जा रहा है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी चौक ग्राहक सेवा केंद्र का है।