नई दिल्ली : देशभर में कुणाल हत्याकांड की सनसनी दस्तक दे चुकी है। दिल्ली का सीलमुपर अब फिर से चर्चा में आ गया है, अबकी बार एक युवक की हत्या को लेकर मामला गर्माया हुआ है। सीलमपुर के जे-ब्लॉक में 17 साल के एक लड़के की बेरहमी से गुरुवार देर शाम चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी, मृतक का नाम कुणाल बताया गया है, उसकी मौत को लेकर सीलमपुर में तनाव है। लोग सड़क पर उतर आए हैं। अनहोनी को रोकने को भारी संख्या में पुलिस तैनात है। चप्पे-चप्पे पर फोर्स है। मृतक के परिजन भी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। वहीँ यहाँ हिन्दू पलायन की तैयारी में है, क्षेत्र मुस्लिम बहुल है। वहीँ इस मामले में गुरुवार रात से ही धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं सैकड़ों लोग। कुणाल को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं। वे कुणाल के कातिल को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। नौबत तो यहाँ तक आ गई है कि अब हिन्दुओं द्वारा पलायन के पोस्टर लगने लगे हैं।
कुणाल की हत्या के बाद सीलमपुर क्षेत्र में इस समय तनाव अपने चरम पर है। वहीँ इस घटना में हिंदू-मुस्लिम एंगल आने से मामला और भी बिगड़ गया है। कुणाल की हत्या से क्षेत्र में काफी रोष है। स्थानीय लोगों को कहना है कि कुणाल दूध लेकर आ रहा था, तभी पूरी योजना से उस पर हमला हुआ है। उसके ऊपर गुरुवार शाम करीब पौने आठ बजे हमला हुआ। चाकू से हमले में कुणाल की मौत हो गई। इस घटना के बाद कई हिंदू परिवारों ने अपने घरों के बाहर ‘हिंदू पलायन कर रहा’, ‘यह मकान बिकाऊ है’, और ‘योगी जी मदद करो’ जैसे पोस्टर लगा दिए गये हैं। अब यह क्षेत्र हिन्दू-मुस्लिम की सांप्रदायिक आग में झुलसने लगा है।
कुणाल हत्या कांड क्या है ?
कुणाल के परिवार वालों का आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के चार से पांच लड़कों ने उनके बेटे की हत्या की है। इस हत्याकांड का खौफ इस कदर है कि अब इस क्षेत्र के आम लोग अपने घरों के बाहर ऐसे पोस्टर लगाने लगे हैं। सीलमपुर की दीवारें पोस्टर से पट चुकी हैं। रविदास गली की दीवारों पर किसी पोस्टर पर लिखा है – दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी हमारी मदद करें तो किसी पर लिखा है – हमें योगी मॉडल चाहिए यानी बुलडोजर एक्शन। हिंदू पलायन कर रहा है, योगी जी मदद करो। इस क्षेत्र हिन्दू समुदाय दहशत में जी रहा है।
वहीँ मीडिया के कैमरे पर मृतक कुणाल की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। मां का कहना है कि जैसे मेरे बेटे को मारा, हत्यारे को वैसे ही मारा जाए। उन्होंने कहा कि रेखा गुप्ता भी एक मां हैं वो भी आगे आयें। एक मां का दर्द एक मां ही समझ सकती है।प्रधानमंत्री मोदी और योगी पर पूरा भरोसा है। वही अब हमारी मदद करेंगे। जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा, कुछ नहीं खाऊंगी और यहीं बैठूंगी।
कौन है वह लड़की? :
कुणाल हत्याकांड में एक लड़की का नाम सामने आ रहा है। उस लड़की का नाम है जिकरा है, जो कि मुस्लिम समुदाय से सम्बद्ध बताई जा रही है, वहीँ मृतक की मां का कहना है कि जिकरा ने एक दिन पहले ही कुणाल को जान से मरवाने की धमकी दी थी। सूत्रों के मुताबिक, जिकरा नाम की जिस युवती का जिक्र किया जा रहा है, उससे देर रात पुलिस ने पूछताछ की थी। अभी तक उसकी भूमिका सामने नहीं आई है। हालांकि पुलिस अभी कई एंगल पर जांच कर रही है। एक साहिल नाम के युवक का भी नाम लिया गया है। पुलिस द्वारा उसकी भी पड़ताल की जा रही है। जिकरा के घर के नीचे भी पुलिस लगाई गई है जो अंदर बैठी है। इसका घर दूसरे फ्लोर पर है। वहीँ पूरे क्षेत्र में तनाव जा माहौल बना हुआ है।
कुणाल हत्याकांड से खौफ :
कुणाल हत्याकांड की घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में रोष के साथ ही तनाव भी है। इस घटना से हिन्दू समुदाय दहशत में बताया जा रहा है, वहीँ इस क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यहाँ पहले भी कई हत्याएं हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में 10 साल में इस तरह का यह छठा मर्डर है। एक युवक ने कैमरे पर कहा कि 2012 से मर्डर होने शुरू हुए हैं। ये छठा मर्डर है हमारे हिन्दू समाज का हम हिन्दू हैं, इसलिये ऐसे घटनाओं की प्रताड़ना झेल रहे हैं। इनका मेन टार्गेट यही है कि हम लोग यहाँ से अपने घर छोड़कर चले जाएं। मैंने अपना घर बेच दिया है। जो रह गये हैं वो टारगेट बन जाते हैं। सीलमपुर में हिन्दू सुरक्षित नहीं है। यह मिनी पाकिस्तान बन चुका है सीलमपुर। स्थानीय लोगों ने गुहार लगाई है कि उन्हें सीलमपुर में योगी मॉडल चाहिए।उन्हें आरोपियों के घर बुलडोजर एक्शन चाहिए।
सीएम रेखा ने दिया भरोसा :
बहरहाल, सीलमपुर हत्याकांड पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की भी पैनी नजर है। रेखा गुप्ता ने कहा, ‘मैंने 17 वर्षीय लड़के कुणाल की हत्या के बारे में पुलिस कमिश्नर से बात की है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस काम पर लगी हुई है। उन्हें जरुर न्याय मिलेगा।’
सीलमपुर पहले भी चर्चा में :
सीलमपुर एक सघन आबादी वाला क्षेत्र है। यहां हिंदू और मुस्लिम समुदाय दोनों रहते हैं। यह क्षेत्र पहले भी सांप्रदायिक तनाव का गवाह रहा है। 2020 के दिल्ली दंगों के दौरान भी सीलमपुर खूब सुलगा था। अब कुणाल हत्याकांड पर सीलमपुर धीरे-धीरे सुलग रहा है। हालांकि, क्षेत्र में पुलिसबलों की तैनाती है। रास्ते को खुलवा लिया गया है। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से शांति बनाने की अपील की है। सीलमपुर में मुस्लिम आबादी ज्यादा है। स्थानीय हिन्दुओं ने बताया है कि ऐसी स्थिति में यहाँ रहना मुश्किल है।