अलीगढ़ (उ.प्र.) : अतिरिक्त वैवाहिक प्रेम प्रसंग के कई मामले सामने आ रहे है, ऐसे ही दामाद और सास की प्रेम कहानी लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। इसी बीच अब बदायूं से भी अजीबों – गरीब प्रेम कहानी सामने आई है। बदायूं में समधी और समधन के बीच प्यार हो गया है और दोनों के बीच संबंध बन गए है और दोनों एक-दूसरे के प्यार में इतना डूब गए है कि रिश्तों की सारी सीमायें तोड़ दी है।
वहीँ इस मामले में सामने आया है कि समधी और समधन साथ में फरार हो गए है, दोनों अपने पीछे अपना पूरा परिवार छोड़कर भाग निकले है, इस घटना से दोनों परिवारों में काफी हड़कंप मचा गया है। यहां एक ममता नाम की महिला ममता अपनी ही बेटी के ससुर शैलेंद्र उर्फ बिल्लू के साथ घर छोड़कर भाग गई है। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं और एक टेंपो में बैठकर भाग निकले। क्षेत्र में भी इस प्रेम कहानी की जबरदस्त चर्चा हो रही है। इसी बीच समधी शैलेंद्र उर्फ बिल्लू के साथ भागी समधन ममता अचानक बदायूं की दातागंज कोतवाली पहुंच गई है। यहां आकर उसने अपने पति पर सनसनीखेज आरोप लगा दिए हैं।
प्यार में टूटी रिश्तों की मर्यादा :
इस अजीब प्रेम कहानी की शुरुआत तब हुई जब पेशे से ट्रक ड्राइवर ममता के पति सुनील कुमार लंबी यात्राओं पर रहते थे। इसी बीच ममता की नजदीकियां अपनी बेटी के ससुर शैलेंद्र से बढ़ती चली गईं। सुनील का कहना है, ‘मैं महीने में एक-दो बार घर आता हूं, समय से पैसे भी भेजता हूं, लेकिन मेरी बीवी ममता ने मेरे समधी को घर बुलाकर रिश्ते की मर्यादा तोड़ दी है, अब तो घर का जेवर और नगदी लेकर उसी के साथ भाग गई है।’
बेटे ने भी बताई मां की करतूत :
ममता के बेटे सचिन ने भी इस रिश्ते की सच्चाई उजागर किया है, सचिन ने बताया है कि, पापा घर पर नहीं रहते थे, मम्मी हर तीसरे दिन समधी को बुला लेती थीं। हमें दूसरे कमरे में भेज दिया जाता था। अब वो उनके साथ भाग गई हैं।’ पड़ोसी अवधेश कुमार ने बताया कि शैलेंद्र अक्सर रात 12 बजे आता और सुबह निकल जाता। मोहल्ले वालों को शक नहीं हुआ क्योंकि वो रिश्तेदार था, लेकिन अब सबके सामने सच्चाई आ गई है, जो कि चौंकाने वाली है।
ममता ने लगाये गंभीर आरोप :
इस मामले में ममता ने पुलिस को बताया है कि उसका पति सुनील उसके साथ हर दिन मारपीट करता है। ममता ने बताया है कि उसकी शादी 15 साल की उम्र में जबरदस्ती करवा दी गई थी। इस शादी से उसके पिता और भाई भी सहमत नहीं थे, क्योंकि सुनील पहले से शादीशुदा था और वह काफी शराब पीता था। वहीँ ममता ने आगे बताया है कि उसके पति सुनील ने उसे सबक सिखाने की धमकी दी थी। इससे वह बहुत डर गई थी। ऐसे में वह अपने बच्चों को लेकर अपने मुंहबोले भाई के पास बदायूं आ गई थी। आपको ये भी बता दें कि ममता और उसके समधी शैलेंद्र ने उन आरोपों को भी झूठा करार दिया है जिसमें ममता के बेटे सचिन का कहना था कि उसकी मां और समधी एक ही कमरे में समय बिताते हैं। वहीँ इस मामले में ममता और शैलेंद्र ने इन सभी बातों को खारिज किया है।
ममता के दामाद गौरव ने ये कहा :
इस पूरे मामले में अब ममता के दामाद और समधी शैलेंद्र के बेटे गौरव की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है। गौरव का कहना है कि उसकी सास ममता ने उसके पिता को पूरी तरह से अपने वश में कर लिया है। उसकी सास की वजह से उसकी मां-पिता में दरार आ गई है और वह अलग हो गए हैं। दूसरी तरफ ममता के पति सुनील का भी कहना है कि ममता इससे पहले भी अपने समधी के साथ 3 बार भाग चुकी है। सुनील का ये भी कहना है कि वह पूरे-पूरे महीने ट्रक चलाता है, ऐसे में वह पत्नी के मारपीट कैसे कर सकता है? फिलहाल ममता ने साफ कर दिया है कि वह अब अपने पति सुनील के साथ नहीं रहना चाहती है। बताया जा रहा है कि ममता और सुनील की बेटी की शादी 3 साल पहले हुई थी। इसके बाद से ही ममता और उसका समधी शैलेंद्र करीब आ गए थे। ममता के 4 बच्चे हैं। इस चौंकाने वाले मामले ने अभी तक किसी भी पहलु को स्पष्ट नहीं किया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।