हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के नाम पर हो रही है धोखाधड़ी, इस वेबसाईट पर करें आवेदन….।

रायपुर : कोई नई योजना या कार्यविधि शुरू होती है तो ठगों द्वारा उसके नाम पर धोखाधड़ी भी शुरू हो जाती है, ऐसे ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। नंबर प्लेट बनाने के साथ ही होम डिलिवरी करने का झांसा देकर वाहन चालकों से ठगी कर रहे है। छत्तीसगढ़ इंडस्ट्रियल एंड टेक्नीकल कंसल्टेंसी (सिटकॉन) के पूर्व राज्य प्रमुख प्रसन्न निमोणकर द्वारा पिछले दिनों एचएसआरपी लगाने गूगल सर्च कर करने पर एक पोर्टल की साइट खुली।

ऑनलाइन पत्र मिलने पर स्वयं का नाम-पता आधार नंबर, लाइसेंस, पंजीकृत मोबाइल नंबर, आरसी नंबर, इंजन-चेसिस नंबर सहित 950 रुपए जमा किए गये। इसके बाद आवेदन सबमिट करने के सप्ताहभर बाद भी जवाब नहीं मिला। फिर दोबारा ऑनलाइन पंजीयन के चेक करने पर पता चला कि ऑनलाइन फीस किसी मोहम्मद शौकत खान के खाते में जमा हुई है, जिसके बाद धोखा होने की बात सामने आई।

इसमें करें आवेदन :

एचएसआरपी लगाने परिवहन विभाग की वेबसाईट https;// cgtransport. gov. in/ के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करें। मोबाइल नंबर वाहन पोर्टल में अपडेट नहीं होने पर 7869745862, 8871422065, 9752765562, 7898779462, 9752787162 एवं 8982812162 में किसी भी एक मोबाइल नंबर पर कार्यालयीन दिवसों में सुबह 10:30 बजे से शाम 04:00 बजे तक वॉट्सऐप के माध्यम से आवेदन करें। किसी भी सरकारी काम के लिये वैध सरकारी वेबसाईट का ही प्रयोग करना चाहिये जिसकी पहचान स्वरूप आखरी में gov. in लिखा हुआ होता है।

इसमें पंजीकृत वाहन स्वामी का स्वसत्यापित आधार कार्ड में स्वयं का मोबाईल नंबर लिखकर एवं वाहन क्रमांक लिखकर वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) के साथ पीडीएफ फॉर्मेट में भेजे। पीडीएफ फाइल भेजने पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, रायपुर द्वारा मोबाइल नंबर अपडेट करने के साथ ही संबंधित आवेदनकर्ता को वॉट्सऐप पर सूचना दी जाएगी। इसके बाद आपका कार्य खत्म हो जायेगा।