पालघर (महाराष्ट्र) : पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है, वहीँ कुछ लोग देश के विरोध में पाकिस्तान से प्रेम जाता रहे है। मामला है महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा में पाकिस्तानी झंडा हटाने को लेकर विवाद हो गया। पुलिस स्टेशन में तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में महेंद्र कुमार माली ने पहलगाम आतंकी हमले का विरोध करने के लिए 25 अप्रैल की शाम को नालासोपारा पश्चिम स्थित अपनी इमारत दीप हाइट्स के सामने सड़क के दोनों ओर पाकिस्तानी राष्ट्रीय ध्वज चिपका दिया गया था। कुछ देर बाद तीन युवक वहां आए और सड़क पर लगा झंडा हटा दिया। वहीँ इस घटना के बाद माहौल गर्मा गया।
पाकिस्तान के समर्थन में कही बातें :
एक युवक ने इस मामले में आपत्ति जताते हुए कहा कि यह झंडा ‘मुस्लिम समुदाय का है’। महेंद्र कुमार माली ने स्पष्ट किया कि यह झंडा पाकिस्तान का है। इसे आतंकवादी हमले के विरोध में लगाया गया था। हालांकि, आरोप है कि तीनों ने महेंद्र माली से बहस की उन्हें गालियां दीं और पाकिस्तान के समर्थन में बातें भी कीं हैं, जिसके बाद बड़ा बवाल मच गया। दोनों प्रकार के झंडों में काफी फर्क है, जिसे जबरदस्ती विवाद का कारण कुछ लोग बना रहे है।
इन तीन मुस्लिम युवकों के खिलाफ केस दर्ज :
महेंद्र कुमार माली की शिकायत के आधार पर नालासोपारा पुलिस स्टेशन में उस्मान गनी इकबाल सैयद, तौशीद आजाद शेख और अदनान अफसर शेख के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) 2023 की धारा 152, 352, 351 (2) के तहत केस दर्ज किया गया है। इन तीनों पर आरोप लगाया गया कि यह घटना भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को कमजोर करने का प्रयास था। नालासोपारा पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है। देश विरोधी हरकतें करने के कारण इन पर मामला दर्ज किया गया है।