नई दिल्ली : आये दिन ठगबाजी के नये – नये पैंतरे सामने आ रहे है, ऐसे ही व्हाट्सएप दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप में शामिल है। इस प्लेटफॉर्म के पूरी दुनिया में 295 करोड़ से भी ज्यादा सक्रिय प्रयोगकर्ता हैं। भारत में इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के 50 करोड़ से ज्यादा प्रयोगकर्ता हैं। ऐसे में यह ठगबाजों को भी अपनी तरफ आकर्षित करता है। साइबर अपराधी मेटा के इस ऐप के जरिए लोगों को नए तरीकों से चूना लगाने की कोशिश करते हैं। इसके जरिये अब नये तरीके से लोगों को ठगा जा रहा है। वाट्सऐप पर इन दिनों एक नए तरह के स्कैम की वजह से कोहराम मचा हुआ है। प्रयोगकर्ताओं के वाट्सऐप पर शेयर किए गए फोटो पर क्लिक करते ही उनके बैंक अकाउंट खाली हो रहे हैं। साईबर अपराधी वाट्सऐप पर वायरस वाले लिंक के साथ फोटो शेयर करते हैं। जैसे ही प्रयोगकर्ता इन फोटो पर क्लिक करते हैं, उनके फोन का एक्सेस साइबर अपराधियों को मिल जाता है। इसके बाद यूजर्स के बैंक से पैसे निकाल लिए जाते हैं। इसमें मुख्य बात है कि फोटो के साथ दी हुई लिंक ही फ्रॉड करती है ना कि फोटो, इसलिये लिंक पर क्लिक करने से बचें।
इस तरह हो रहा धोखा :
साईबर अपराधी व्हाट्सएप पर किसी अनजान नंबर से फोटो शेयर करते हैं। ये फोटो शादी के आमन्त्रण या फिर किसी के बारे में जानकारी प्राप्त करने आदि के लिए शेयर किए जाते हैं। लोग बिना कुछ सोचे-समझे इन फोटो पर क्लिक कर देते हैं। साइबर क्रिमिनल्स इन फोटो के साथ छिपे हुए मेलवेयर कोड शेयर करते हैं। फोटो डाउनलोड करते ही प्रयोगकर्ताओं के फोन में मेलवेयर भी चुपके से डाउनलोड हो जाते हैं और डिवाइस का एक्सेस हैकर्स के पास पहुंच जाता है। ये मेलवेयर इतने खतरनाक होते हैं कि ये टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को भी बाइपास कर सकते हैं। ऐसे में इस तरह प्रयोगकर्ता धोखाधड़ी के शिकार हो जाते है।
कैसे बचें?
साईबर अपराधी इस नए स्कैम के जरिए Android और iOS दोनों प्रयोगकर्ताओं को टारगेट कर रहे हैं। इसके बचने के लिए वाट्सऐप यूजर्स को सतर्कता बरतने की जरूरत है।
- प्रयोगकर्ताओं को किसी भी अनजान नंबर से आने वाले फोटो या फाइल पर क्लिक करने से बचना चाहिए।
- इसके अलावा वाट्सऐप की सेटिंग्स में जाकर ऑटो-डाउनलोड वाले फीचर को ऑफ करना होगा।
- अपने फोन और एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर को रेगुलर अंतराल पर अपडेट करते रहें।
- अनजान नंबर से आने वाले मैसेज, कॉल, फोटो आदि को संचार साथी पोर्टल या ऐप पर रिपोर्ट करें।



