भोपाल (म.प्र.) : लव जिहाद के आरोप हमेशा मुस्लिम युवकों पर लगते आये है, अब ऐसे एक मामले में हैरान करने वाली खबर सामने आई है। मामला मध्यप्रदेश के भोपाल जिले का जहां से कथिततौर पर लव जिहाद का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इस मामले में शेखर नाम के युवक का दावा है कि उससे एक मुस्लिम युवती ने जबरन शादी की और फिर उसका सेक्सुल हरासमेंट किया। युवक ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस हैरान करने वाली घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, भोपाल के रहने वाले शेखर का आरोप है कि एक युवती ने उसको लव जिहाद में फंसाया है, युवती ने शुरुआती मुलाकात में अपना नाम दूसरा बताया था। इतना ही नहीं युवक का दावा है कि बदमाशों ने उसका अपहरण कर धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया है। पीड़ित युवक का आरोप है कि युवती के दबाव में आकर युवक शेखर ने उससे शादी कर ली। शेखर से शादी के बाद युवती ने अपना नाम नीलोफर से बदलकर श्रेया कर लिया।
हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो वायरल :
वहीँ युवक जब दूसरी शादी करने जा रहा था, इसी दौरान युवती ने बीच सड़क पर रोककर जमकर हंगामा किया। इस हाई वोल्टेज ड्रामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे युवक के किसी करीबी ने शूट किया है। इसमें युवती को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं चार साल से शेखर के साथ रही, इसके लिए धर्म भी बदला लेकिन अब मैं दूसरी शादी नहीं होने दूंगी। वहीँ इस विडियो में युवती आगे कहती है कि मैंने दीदी (शेखर की बहन) से बातचीत कर बहुत समझाया था, लेकिन वह नहीं मानी।
इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक, नीलोफर और शेखर की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हुई थी। शेखर से शादी के बाद नीलोफर ने हिंदू धर्म अपना लिया था और अपना नाम श्रेया कर लिया था। इसके बाद युवती ने अपने दस्तावेजों में भी नाम बलदकर श्रेया कर लिया। युवती का दावा है कि वह शेखर के साथ बीते 4 साल से है और इसकी वजह से उसने अपना धर्म भी बदल लिया है।
सवालों के घेरे में युवक के आरोप :
इसके उलट अब युवक ने ही युवती पर सेक्सुल हरासमेंट का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जबकि एक दूसरे वीडियो में दोनों हिंदू रीति रिवाज से शादी करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। फिलहाल युवक ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। वायरल वीडियो में युवक और युवती में कहा-सुनी को देख और सुनकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। इसमें दोनों की बातें संदेहास्पद प्रतीत हो रही है। वहीँ इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कही है।



