विजय दुसेजा/चालीसगांव/महाराष्ट्र : बाबा आनंद राम दरबार चकरभाटा के भाई साहब एकादशी वाले बलराम भैया जी के द्वारा अमृतवाणी में श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करा रहे हैं भक्तजनों को श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस महाराष्ट्र चालीसगांव में हो रहे सत्संग में बताया गया कि, श्री गौकर्ण महाराज ने जब अपने ही पिता श्री आत्म देव जी को ज्ञान दिया केवल 2 श्लोकों में तो 5 मिनट में उनको वैराग्य आ गया और सब दुख दूर हो गए चेहरा खिल उठा इसका आशय यह है कि अगर श्रद्धा वैराग्य के साथ सत्संग सुना जाए तो तुरंत कल्याण होता है। संतो ने सच कहा है “एक घड़ी आधी घड़ी आधी ते पुन आध।। संतन सेती गोष्टी कटे कोटि अपराध।।” एक घड़ी 24 मिनट की होती है आधी 12 उसकी आधी 6 मिनट और यह एक एक अक्षर सच्चा है कि श्रद्धा और वैराग्य के साथ सुनी हुई वाणी तुरंत कल्याण करती है, यूं तो लाखों लोग सत्संग सुनते हैं पर इस भाव से बहुत कम लोग सत्संग सुनते हैं और उनका तुरंत उद्धार होता है। यह आनंद प्रेम से भरा भागवत समारोह पूज्य गुरुदेव स्वामी गुरु चरण दास जी के द्वारा संपन्न हो रहा है, आपको यह जानकारी हो कि पूज्य श्री महाराज जी ने सत्संग भक्ति की अविरल धारा बहाई है जो महाराष्ट्र में चालीसगांव पचोरा आदि इंदौर मध्य प्रदेश अहमदाबाद गुजरात और हरिद्वार आदि कई शहरों में निरंतर सत्संग भक्ति कीर्तन श्री भागवत कथा और भक्तमाल के द्वारा लोगों को जागृत कर रहे हैं उनका जीवन सफल बना रहे हैं। आज रविवार श्री भागवत का दूसरा दिन है जो फेसबुक पर लाइव हो रहा है, BABA BHAGATRAM CHAKARBHATA राधे राधे जय श्री कृष्णा इस आयोजन को सफल बनाने में सभी सेवादार इयों का विशेष सहयोग रहा।



