टैक्स जीवन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाकर की लोगों से ठगी, व्यापारी से ठगे 48 लाख और नकली सोने के व्यापार में भी आ चुका है नाम।

रायपुर : 27 नवम्बर को पुलिस ने नकली सोने के व्यापारियों पर शिकंजा कसा है, उसमें कन्हैया चड्ढा का नाम पहले भी आ चूका है, अभी तक नकली सोने के व्यापारियों को फाइनेंस करने वाले लोगों को पुलिस पकड़ नहीं पाई है, उसी में अब दूसरे केस में भी कन्हैया चड्ढा का नाम आ रहा है, कन्हैया चड्ढा नाम का व्यक्ति रायपुर में बीते 6-7 वर्षों से काम कर रहा था, टैक्स काउन्टर खोलने के नाम पर उसने लोगों से 15000 से 2 लाख रुपये लिये थे, चैनिंग सिस्टम में कमीशन मिलने के नाम पर, जिसमें दुकानदार को ITR , GST, पैनकार्ड से सम्बंधित कार्य करने के नाम पर काफी पैसा कमाने का लालच दिया और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के सैकड़ों लोगों से पैसा ले लिया, लेकिन उनको कोई सेवा नहीं दी, रायपुर के पचपेड़ी नाका के प्रतिष्ठित होटल में भी उसने व्यापारिओं के लिये पार्टी रखी थी, जिसमें टैक्स काउंटर के फायदे बताकर उनसे रकम ऐंठ ली, यह व्यक्ति पहले TAXWAY के नाम से पैसा लिया , फिर उसने अजमेर की True Tax कंपनी के नाम पर लोगों से पैसा लिया फिर अपनी कंपनी TAX JEEVAN बनाकर अब इन ठग बाजियों को अंजाम दिया है। उपरोक्त सभी कंपनियों के संपर्क नंबर सेवा में नहीं है, और उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।

घटना राजधानी के सरिया व्यापारी से प्राइवेट कंपनी में इन्वेस्टमेंट पर मोटी रकम देने का झांसा देकर 48 लाख की ठगी कर ली गई। ठगों ने तेलीबांधा के एक व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स में लग्जरी ऑफिस खोला। वहां 3 माह तक लोगों से मिलना-जुलना करते रहे। अचानक दफ्तर में ताला लगाकर भाग निकले। पुलिस ने कंपनी के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अफसरों ने बताया कि लक्ष्मीनगर निवासी राकेश सिन्हा का सरिया का कारोबार है। उसकी मुलाकात दुर्ग में सारिका वर्मा से हुई। उसने खुद को टैक्स जीवन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का एचआर हैड बताया।

उसने झांसा दिया कि उनकी कंपनी की पूरे देश में शाखा है। इसमें इन्वेस्टमेंट करने पर मोटी रकम दी जाती है। राकेश को कंपनी के ऑफिस बुलाया गया। कंपनी ने पिछले साल अगस्त में ही तेलीबांधा बेबीलोन टावर में किराया लेकर लग्जरी ऑफिस खोला था। वहां राकेश को बुलाया गया। राकेश ने कन्हैया चड्ढ़ा और जय नारा से मुलाकात की। दोनों ने राकेश को स्कीम बतायी। उसे हर माह डेढ़ लाख मुनाफे का झांसा दिया।

groupsejude

राकेश ने रिश्तेदार और परिचितों से कर्ज लेकर कंपनी में 48 लाख जमा कर दिए। दिसंबर में अचानक में दफ्तर में ताला लगाकर आरोपी भाग निकले। आरोपियों का फोन भी बंद है। पुलिस को शक है कि कंपनी ने कई लोगों से ठगी की है। धीरे-धीरे इसमें पीडितों की संख्या बढ़ेगी। पुलिस ने दफ्तर को सील कर दिया है। आरोपियों के फोन नंबर और खाता के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है, आरोपी जल्द ही पकड़ में आने की सम्भावना है। नकली सोने के व्यापार पर भी पुलिस की निगाह है , लेकिन फाईनांसर अभी तक आराम से घूम रहे है।