डिवाइडर से टकराते ही 4 बार पलटी कार, एक युवक की मौत, 2 की हालत गंभीर, घटना में सामने आई ये लापरवाही।

बिलासपुर : न्यायधानी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं युवक के दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ये सड़क हादसा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर हाईकोर्ट के पास हुआ है, मामले में मिली जानकारी के अनुसार, ये हादसा लापरवाही की वजह से हुआ है। यहां 100 से ज्यादा की स्पीड से दौड़ रही एक इनोवा अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और उसके बाद पलट गई। यह घटना रविवार रात करीब 2 बजे बिलासपुर-रायपुर रोड पर चकरभाठा क्षेत्र में ढाबा के पास हुई है। तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद 4 बार पलटी खाकर दो अन्य वाहनों से जा भिड़ी। इस घटना में कार से उछलकर एक युवक की मौत हो गई है, वहीं दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। चकरभाठा थाना क्षेत्र में हुए इस भीषण हादसे का दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जिसमें एक युवक कार से उछलकर सड़क पर घसीटता नजर आया है।

इस घटना में मिली जानकारी के अनुसार, चक्करभाठा निवासी पंकज छाबड़ा, जैकी गेही और आकाश चांदनी रविवार की रात पार्टी के बाद बिलासपुर से लौट रहे थे। तभी रात को करीब 2 से 3 बजे के बीच, गुरु नानक ढाबा के पास कार (सीजी 10 बीके 2221) डिवाइडर से टकरा गई और हवा में उछलते हुए पलट गई। इस हादसे में जैकी गेही गाड़ी से बाहर जा गिरा और डिवाइडर पर लगे लोहे के एंगल से जा टकराया, जिससे उसके सीने, सिर और कंधे पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चालक आकाश चांदनी और तीसरा युवक पंकज छाबड़ा भी सड़क पर दूर जा गिरे और घायल हो गए। दोनों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद दोनों कि हालत गंभीर बताई जा रही है।

दूसरे वाहन का चालक भी घायल :

घटना के दौरान कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि युवक के बाहर गिरने के बाद भी कार सामने दो और वाहन से जा टकराई, जिसमें एक वाहन का चालक घायल हो गया। घटना के बाद ढाबा सहित आसपास मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर स्थिति को सामान्य किया गया। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना में सामने आया है कि आकाश गाड़ी चला रहा था। वहीँ पंकज बगल में और जैकी पीछे की सीट पर बैठा था। नेशनल हाईवे पर गाड़ी की स्पीड 100 से ज्यादा थी। हाईवे पर हाईकोर्ट से पहले गुरुनानक ढाबे के पास आकाश ने गुटखा थूकने के लिए गाड़ी का दरवाजा खोला। तभी गाड़ी कंट्रोल से बाहर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।